Firing took place in the case of love affair, one died on the spot, the other was seriously injured
On Monday evening in Naraun village under Shambhuganj police station area of Banka district, there was a firing on two sides, in this incident two youths have been shot, one of whom has died while the other has been seriously injured, the deceased youth was killed. The deceased has been identified as Sumit Kumar while the other injured youth is 26-year-old Aditya Kumar.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्रेम प्रसंग के मामले में हुई गोलीबारी, एक की मौके पर ही मौत दूसरा गंभीर रूप से जख्मी
जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम अचानक गोली चलने की आवाज़ सुनकर सभी ग्रामीण सहम गए, जब तक की लोग घटनास्थल पहुंचकर मामले को समझ पाते, तब तक सुमित की मौत हो चुकी थी, वहीं आदित्य कुमार को जख्मी हालत में देखकर ग्रामीणों ने आनन-फानन में निजी क्लीनिक में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने उसे भागलपुर रेफर कर दिया है।
घटना की सूचना के बाद मौके पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया, वही थानाध्यक्ष पंकज कुमार रावत ने भी घटना की पुष्टि की है, घटना किस कारण से हुई है, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
वही ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक घटना का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है, चर्चा है की एक महिला के साथ दोनों युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिस कारण यह घटना घटित हुई है, घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है, वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।