Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्राप्त जानकारी के अनुसार धनबाद निवासी नाजमा खातून ने अपनी बेटी रोजी प्रवीन की गुमशुदगी और हत्या की आशंका को लेकर मंगलवार को चौतरवा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। महिला ने आरोप लगाया था कि रोजी को उसके ससुर मोहम्मद आलम, सास, और दामाद मोहम्मद शाहिद समेत अन्य परिजनों ने गायब कर दिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रोजी के ससुर और सास को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। जिसके बाद बुधवार को फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम ने नवविवाहिता के ससुराल से उसका जूता, घड़ी, मोबाइल और एक कुदाल बरामद किया। इन सबूतों के आधार पर, पुलिस ने छापेमारी कर गन्ने के खेत से रोजी के शव बरामद कर लिया।
घटना के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है। इस मामले में गिरफ्तार किए गए ससुर मोहम्मद आलम और सास को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। पुलिस घटना के मुख्य आरोपी मोहम्मद शाहिद और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। आपको बता दे कि धनबाद के बागदेगी बस्ती निवासी नाजमा खातून की पुत्री रोजी प्रवीन सिसवा बसंतपुर निवासी मोहम्मद आलम के पुत्र मोहम्मद शाहिद के बीच फेसबुक से प्रेम हुआ। तीन माह पहले मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार दोनों की शादी कर दी गई जिसके बाद लड़का धनबाद से लड़की को लेकर कुछ दिन पहले गांव आया था। जहां लड़की के साथ मारपीट और उसकी हत्या कर दी गई।





















