Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
लड़की अपनी नानी के घर झाझा के सोहजना गांव में रह कर पढ़ाई करती थी लेकिन फोन से दोनों की बात होती रहती थी फरवरी माह में इंटर परीक्षा का सेंटर उच्च विद्यालय सतायन में गया था, जहां युवती परीक्षा देने जाती थी इसी दौरान एक दिन दोनों फरार हो गए काफी खोजबीन के बाद भी दोनों का कुछ पता नहीं चल सका।
- पारिवारिक कलह को लेकर पुत्र ने की पिता की हत्या
- सोना लूट कांड का खुलासा, थानाध्यक्ष समेत 5 पुलिसकर्मी निलंबित
घटना के बाद युवती की माँ ने झाझा थाना में अपनी नाबालिग पुत्री को अगवा करने का आरोप भंडार निवास ही शिवदानी ठाकुर के पुत्र रविंद्र ठाकुर पर लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन पुलिस भी इस मामले में प्रेम प्रसंग समझ कर घटना से अनभिज्ञ रही, पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज होने के 9 महीने बाद भी लड़की को बरामद नहीं किया जा सका पुलिस परिजनों को सिर्फ लड़की की बरामदगी का आश्वासन देती रही।
- लंपी त्वचा रोग (Lumpy Skin Disease) — कारण, लक्षण और पारंपरिक उपचार
- Bigg Boss Reality Check: शो के अंदर की अनसुनी बातें जो हर फैन को जाननी चाहिए
बताया जा रहा है की उनकी पुत्री 6 माह के गर्भ से थी, जिसके साथ पति रविंद्र ठाकुर द्वारा बेरहमी से मारपीट किया गया और गुरुवार को बेहोशी की हालत में कचहरी चौक के समीप माँ दुर्गा मेडिकल के पास छोड़कर फरार हो गया, जिसके बाद युवती को देर रात इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया लेकिन युवती की स्थिति नाजुक होने की वजह से उसे रेफर कर दिया गया और इलाज के दौरान एक निजी क्लीनिक में युवती की मौत हो गई, फिलहाल आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है सभी लोग फरार है, पुलिस के द्वारा बताया गया की युवती के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है वहीं घटना की जांच की जा रही है।
- नीट छात्रा मौत मामला: अंदरुनी वस्त्र से मिले मानव शुक्राणु अवशेष, थानेदार समेत दो पुलिस अफसर निलंबित
- नौकरी का झांसा देकर महिला को कोलकाता के देह व्यापार अड्डे पर बेचा, बंगाल से सकुशल बरामद

