Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक युवक के द्वारा शादी की नियत से एक नाबालिग को भगाने के मामले में नाबालिक के परिजनों के द्वारा दर्ज करवाई गई प्राथमिकी के आधार पर पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए प्रेमी के माता पिता एवं स्टेशन तक पहुंचाने में सहयोग करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के एक गांव में 10 अक्टूबर 2022 की शाम 4 बजे हाटा बाजार में नाबालिग कोचिंग पढ़ने के नाम पर गई थी, जिसके बाद शाम 6 बजे तक जब नहीं लौटी तो घर के परिजन परेशान हुए और इधर उधर खोजबीन करने लगे, इधर-उधर जानकारी लेने पर मालूम चला गांव के ही 5 लोगों के द्वारा साजिश रचते हुए, इनकी पुत्री को भगा ले जाया गया है।
उक्त मामले में नाबालिग के पिता के द्वारा चैनपुर थाने में 5 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई, जिसके बाद इस मामले में पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए प्रेमी युवक पंकज कुमार के पिता राजेश सिंह एवं माता गीता देवी को गिरफ्तार करते हुए स्टेशन तक बाइक से पहुंचाने में सहयोग करने वाले चंद्रिका सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया भगाई गई छात्रा 16 वर्ष की नाबालिक है, परिजनों के द्वारा नामजद 5 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जांच के दौरान भी यह पाया गया की नाबालिक जिस तिथि से गायब है उस तिथि में प्रेमी युवक के घर पर गई थी, घर के लोगों के सहमति से चंद्रिका सिंह नाम के व्यक्ति के द्वारा बाइक से स्टेशन तक पहुंचाया गया, दर्ज प्राथमिकी के आधार पर कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन्हें मेडिकल जांच के बाद जेल भेजा गया।
वहीं इस मामले में एक वीडियो भी वायरल हो रही है वायरल वीडियो में घर छोड़कर भागे नाबालिग एवं उसके प्रेमी के द्वारा कई बातें बताई गई हैं जिसमें प्रेमी के द्वारा बताया जा रहा है कि लड़की बालिग है, अपनी इच्छा अनुसार फैसले ले सकती है, जबकि लड़की के द्वारा कहा जा रहा है कि यह अपने इच्छा से घर से आई है, साथ में मौजूद प्रेमी युवक इन्हें भगा कर नहीं लाया है, बल्कि यह खुद प्रेमी को लेकर आई है, दोनों आपस में प्रेम करते हैं और शादी करना चाहते हैं।
घरवालों के दबाव के कारण यह घर छोड़कर भागने को मजबूर हुए हैं, जबकि प्रेमी युवक पंकज कुमार के द्वारा कहा जा रहा है कि लड़की के परिजन काफी दबंग किस्म के हैं, गांव में घूम घूम कर कहां जा रहा है कि जहां लड़का मिलेगा वही गोली मार देंगे, जिस कारण से दोनों काफी डरे हुए हैं, युवक के द्वारा चैनपुर थानाध्यक्ष से भी वायरल वीडियो में संबोधित करते हुए कहा गया है कि उनके माता-पिता को छोड़ दिया जाए वह निर्दोष हैं, सहित कई बातें कही गई हैं।