Homeपटनाप्रेमी के ब्लैकमेलिंग से परेशान पटना एम्स की नर्सिंग स्टाफ ने की...

प्रेमी के ब्लैकमेलिंग से परेशान पटना एम्स की नर्सिंग स्टाफ ने की आत्महत्या

Bihar: पटना एम्स की एक नर्सिंग स्टाफ ने अपने प्रेमी के ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर अपनी जान दे दी, दरअसल नर्सिंग स्टाफ उषा रानी लकड़ा अपने प्रेमी के शक के आदत से परेशान थी वह उसे वर्किंग आवर में वीडियो कॉल कर जानने की कोशिश करता कि वह किसी और के साथ तो नहीं, फोन नहीं उठाने पर निजी तस्वीरें वायरल करने की धमकी देता इन सब से परेशान होकर नर्सिंग स्टाफ ने अपनी जान दे दी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

बताते चलें कि 20 जून को अपने कमरे में नर्सिंग स्टाफ उषा रानी में सुसाइड कर लिया था उसने अपने सुसाइड नोट में अमित टोप्पो का जिक्र करते हुए उससे ही मौत का जिम्मेदार बताया था इस मामले में फुलवारीशरीफ थाने में एफआईआर दर्ज थी केस की अनुसंधानकर्ता अनु प्रिया के अनुसार अमित टोप्पो को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। ‌

घटना की जांच पड़ताल करने के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं बताया गया कि उषा हमेशा खुश रहने वाली और दूसरों को सहयोग करने वाली लड़की थी अमित टोप्पो से उसकी मुलाकात सोशल साइट हुई थी दोनों का करीब 3 साल से प्रेम संबंध था लेकिन इधर अमित कई महीनों से उसे परेशान करने लगा था अमित वर्किंग आवर में फोन उठाने पर गाली-गलौज करता था, उसे हमेशा शक रहता था कि उषा कहीं किसी और डॉक्टर के प्यार में तो नहीं पड़ गई। ‌

बताया जा रहा है कि अमित टोप्पो के पास उषा के कुछ वीडियो-फोटोज थे जिन्हें लेकर वह हमेशा वायरल धमकी दिया करता था कहता था अगर उसकी बात नहीं मानी तो हर कॉल रिसीव नहीं किया तो वह उसकी फोटो सार्वजनिक कर देगा और उषा की जिंदगी बर्बाद कर देगा इन्हीं धमकियों से परेशान होकर उसने अपनी जान दे दी।

दरअसल उषा झारखंड के गुमला जिले के चेरो गांव की रहने वाली थी वह पटना एम्स में नर्स के रूप में कार्यरत थे पिछले कुछ सालों से फुलवारीशरीफ के वृंदावन कॉलोनी में रह रही थी बीते सोमवार की रात फुलवारी शरीफ पुलिस को सूचना मिली थी कि उसने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था वही कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया था जिस पर लिखा था सॉरी मां सॉरी बाबा, मेरे मरने का कारण से अमित टोप्पो है, सन ऑफ शीतल टोप्पो लिखा था। ‌

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments