Homeरोहतासप्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ा मंदिर में कराई...

प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ा मंदिर में कराई गई शादी

Bihar: रोहतास जिले के करगहर प्रखंड क्षेत्र के कुबेर टोला में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा जिसके बाद ग्रामीणों ने पकड़ लिया, युवक परसाटोला निवासी शांति प्रसाद चौधरी के पुत्र राम इकबाल कुमार उर्फ मुन्ना है, वही करगहर प्रखंड के रामपुर पंचायत अंतर्गत कुबेर टोला निवासी स्व. राजेश्वर चौधरी की पुत्री मधु कुमारी का पिछले 2 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

बताया जा रहा है कि सोमवार की रात प्रेमिका के बुलाने पर वह कुबेर टोला पहुंचा था दोनों को एक कमरे में बातचीत करते देख लड़की के परिजन आक्रोशित हो गए और लड़के को पकड़ लिया इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गई और मामला थाने पहुंचा, अधिकारियों की सहमति से दोनों की शादी कराने का फैसला लिया गया।

करगहर स्थित श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में मंगलवार को उनकी विधिवत शादी कराई गई जिसके साक्षी परिजन व समाजसेवी बने, प्रेमी युगल के मंदिर में पहुंचते ही लोगों की भीड़ लग गई, मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि धनजी चौधरी, उमेश चौधरी, अरविंद सिंह, सुनील तिवारी समेंत दर्जनों लोग शादी के साक्षी बने।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments