Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

- पानी बहाने के विवाद को लेकर भाई ने भाई के सीने में तलवार घोंप मार डाला
- डीजे की आवाज व सिस्टम के लापरवाही से गई एक किशोरी की जान
जानकारी के अनुसार छपरा के दरियापुर थाना क्षेत्र के परशुरामपुर में प्रेमी प्रेमिका के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए उसके गांव पहुंचा था, तभी कुछ गांव की युवको ने दोनों को एक साथ देख लिया जिसके बाद दोनों को गांव के युवकों ने पकड़ लिया और देखते ही देखते यह बात आग की तरफ पूरे गांव में फैल गई, जिसके बाद गांव के लोग भी मौके पर पहुंचे, लड़की के साथ युवक को देख गांव वालों ने दोनों की जबरन शादी करवा दी।
- मोहनियां व्यवहार न्यायालय में दहेज उत्पीड़न मामले में पति,सास व ससुर को 3 साल की सजा
- ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पिता की हुई मौत, पुत्र गंभीर रूप से घायल
इस दौरान युवक ऐसा न करने की अपील करता रहा लेकिन लोगों ने उसकी एक न सुनी और 25 दिसंबर को ग्रामीण शिव मंदिर में दोनों की जबरिया शादी करवा दी, इस विवाह का एक वीडियो भी बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है, वीडियो वायरल होने के बाद इन दोनों परिवार वालों को इसकी जानकारी हुई तो दोनों परिवार वाले एक साथ बैठे और पूरे मामले पर चर्चा की, तभी युवक के परिवार वाले इस शादी का विरोध करने लगे उनका कहना था कि दोनों नाबालिग है इसलिए इस शादी को गलत मानते हैं लेकिन लड़की पक्ष वाले इस शादी को सही बता रहे थे और लड़की को विदा करने पर अड़े थे।
- पति के साथ स्टेशन जा रही महिला पुलिसकर्मी को अपराधियों ने मारा गोली, रेफर
- नगद रुपए और हेरोईन के साथ कारोबारी गिरफ्तार
मामले को उलझता देख लड़के वाले लड़के को छोड़कर वहां से चले गए और दरियापुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई, थाने में दर्ज शिकायत में लड़के वालों ने बताया कि उनका लड़का नाबालिग है उसका अपहरण कर जबरन शादी करवाई गई है, वहीं युवक का कहना है कि वह 2 साल से लड़की को जानता था पढ़ाई के दौरान कोचिंग से ही दोनों का प्रेम संबंध था दोनों अक्सर मिला करते थे, 25 दिसंबर को जब वह अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा तो गांव के लोगों ने उसे देख लिया और परशुरामपुर स्थित शिव मंदिर में दोनों की जबरिया शादी करवा दी।
- पुलिस वाहन के टक्कर से ग्रामीण की मौत, आक्रोशितों ने पुलिस वाहन को किया आग के हवाले
- गौतम बुद्ध कुष्ठ आश्रम में रखे राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की मूर्ति अज्ञात चोरो ने चुराया
वही इस संबंध में थाना प्रभारी में बताया है कि प्रारंभिक जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है, लड़की वाले शादी को सही बता रहे हैं और लड़की को विदा करने को भी तैयार है लेकिन लड़का पक्ष इस शादी को गलत बता रहा है अपहरण के बाद शादी करने के बाद कह रहे हैं, फिलहाल पुलिस आगे करवाई में जुटी है वहीं इस शादी का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद पकड़ौआ विवाह की चर्चा हर ओर है।