Homeरोहतासप्रेमिका ने प्रेमी संग मिल पति का गला दबा कर दिया हत्या,...

प्रेमिका ने प्रेमी संग मिल पति का गला दबा कर दिया हत्या, 3 गिरफ्तार

Bihar: रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र के ईदगाह मोहल्ला में रविवार की रात एक पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिल पति की गला दबा हत्या कर दिया। हालांकि की पुलिस ने भी त्वरित कार्यवाही करते हुए एक घण्टे के अन्दर मामले में संलिप्त पत्नी सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए एसपी रौशन कुमार ने बताया की रात्रि दो बजे डेहरी से सूचना प्राप्त हुई कि थानाक्षेत्र के इदगाह मोहल्ले में रेशमा खातुन के द्वारा दो व्यक्तियों के साथ मिलकर अपने पति मो0 अशरफ की गला दबाकर हत्या कर दिया गया है। सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष, डिहरी नगर एवं डायल-112 की टीम शीघ्रता से घटनास्थल पर पहुँच गयी। जहाँ पुलिस को देख एक व्यक्ति घर की छत से कूदकर एवं एक अन्य व्यक्ति घर की दरवाजे से भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पुलिस बल के द्वारा पकड़ लिया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsवही जब घर की तलाशी ली गयी तो घर के कमरे से मो0 अशरफ का शव बरामद किया गया। घटना के संबंध में घर में मौजूद मृतक अशरफ के परिजनों ने इस घटना में मृतक की पत्नी रेशमा खातुन की संलिप्तता बतायी है। जिसके बाद तीनो को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार इश्तेखार हसन, जमशेद व मृतक की पत्नी रेशमा खातुन से घटना के संबंध में पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया की हम लोगो ने ही अशरफ का गला दबा हत्या किया है। उन्होंने बताया कि इश्तेखार हसन से पूछताछ करने पर बताया गया कि इनका मृतक की पत्नी रेशमा खातुन के साथ पिछले आठ-नौ वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसकी जानकारी जब रेशमा खातुन के पति मृतक अशरफ को हुई तो उसने इस बात को अपने परिजनों को भी बता दिया। जिसके कारण सभी लोग रेशमा खातुन को भला बूरा कहने लगे। इसी बात को लेकर मृतक की पत्नी रेशमा खातुन ने इश्तेखार हसन के साथ मिलकर एक सप्ताह पूर्व में हीं अशरफ की हत्या करने की योजना बनायी थी।

इश्तेखार हसन जो कि वर्तमान में कलकत्ता में रह रहा था अपने वहीं के एक दोस्त जमशेद को साथ लेकर रविवार रात यहां आया। स्टेशन पर ही रूक कर रेशमा खातुन के फोन का इंतजार करने लगा। रात्रि एक बजे जब रेशमा खातुन का पति अशरफ एवं उसके परिजन खाना खाकर घर में सो गये तो सही मौका देखकर रेशमा खातुन ने पइश्तेखार हसन व उसके दोस्त जमशेद को घर पर बुला लिया। जिसके बाद अशरफ का रेशमा खातुन व इश्तेखार हसन के द्वारा गला दबा हत्या कर दिया गया। बगल के कमरे में सो रहे मृतक का पुत्र शोर एवं आहट सुनकर जाग गया एवं घटना की सूचना उनके द्वारा थाना को दी गई। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की अपराधिक इतिहास के संबंध में जॉच की जा रही है ।इस काण्ड में त्वरित कार्यवाही करते हुए एक घण्टे के अन्दर काण्ड में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी में शामिल पुलिस पदाधिकारी थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार व अन्य पुलिसकर्मी को पुरस्कृत किया जा रहा है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments