Homeजमुईप्रेमिका ने प्रेमी को मिलने बुला चेहरे व शरीर पर डाला गर्म...

प्रेमिका ने प्रेमी को मिलने बुला चेहरे व शरीर पर डाला गर्म तेल, पटना रेफ़र

पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Bihar: जमुई जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा टाउन थाना क्षेत्र के इस्लामनगर मोहल्ला में एक प्रेमिका के द्वारा अपने प्रेमी को मिलने बुला उसके चेहरे एवं शरीर पर गर्म तेल डाल दिया गया। जिससे प्रेमी बुरी तरह से झुलस गया। दरसल दोनो के बीच कुछ दिनों से झगड़ा चल रहा था। इसी दौरान मंगलवार की मध्य रात्रि प्रेमिका के द्वारा प्रेमी को मिलने बुला उसके चेहरे एवं शरीर पर गर्म तेल डाल दिया गया। जिससे प्रेमी बुरी तरह झुलस गया। जिसके बाद युवक के परिजनों के द्वारा युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जंहा डा0 घनश्याम सुमन ने प्रारंभिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsवही घटना की सुचना मिलते ही पुलिस सदर अस्पताल पहुँच युवक का फर्द बयान लिया। प्रेमी मो0 रहमान ने गर्म तेल फेंकने का आरोप अपनी प्रेमिका सहिला खातून पर लगाया है। साथ ही बताया की प्रेमिका के पिता फजल अंसारी एवं माँ  सजिना बेगम के इशारे पर तेल फैंका है। मो. रहमान ने बताया कि करीब चार वर्षों से पड़ोसी सहिला खातून के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। वे 2024 में गल्फ भी गए थे। सहिला खातून द्वारा हमेशा पैसे की डिमांड किया जाता था। अब तक दो से तीन लाख रुपया भी दे चुके हैं। लेकिन कुछ दिनों से वे पैसा देने से इनकार कर दिया तो फिर दोनों के बीच बातचीत भी बंद हो गई।

लेकिन अचानक आधी रात को प्रेमिका सहिला खातून द्वारा मैसेज कर मिलने के लिए बुलाया गया और दोनों के बीच चल रहे तनाव का समझौता करने के लिए कहा गया। जिसके बाद मोहम्मद रहमान प्रेमिका से मिलने जाने के लिए जैसे ही अपने घर से बाहर निकाला तभी पहले से घात लगाए पूरे परिवार वालों के साथ प्रेमिका ने गर्म तेल उसके चेहरे और शरीर पर डाल दिया। जिससे उसका चेहरा व शरीर बुरी तरह झुलस गया।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments