Homeगयाप्रीतम राज ने बिहार अंडर-19 क्रिकेट टीम में जगह बना किया जिले...

प्रीतम राज ने बिहार अंडर-19 क्रिकेट टीम में जगह बना किया जिले का नाम रौशन

प्रीतम आने वाले मैचों में बेहतर प्रदर्शन कर बिहार को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

Bihar: गयाजी जिले के बेलागंज प्रखंड के प्रीतम राज ने अपनी प्रतिभा एवं अनुशासित खेल के बल पर बिहार अंडर-19 क्रिकेट टीम में जगह बनाकर अपने परिवार के साथ पुरे जिले का मान बढ़ाया है। उनके चयन की जानकारी मिलते ही पुरे  जिले में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीण क्षेत्र से निकले इस युवा खिलाड़ी ने यह साबित कर दिया कि प्रतिभा किसी अवसर की मोहताज नहीं होती। आपको बता दे की प्रीतम लंबे समय से मगध पैंथर क्रिकेट अकादमी गयाजी में प्रशिक्षण ले रहे थे। उनके नियमित अभ्यास, फिटनेस और खेल के प्रति गंभीर दृष्टिकोण ने उनके चयन की राह आसान की।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsदरसल प्रीतम 09 अक्टूबर 2025 को पांडिचेरी में होने वाले बिहार बनाम बंगाल मैच में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह मुकाबला उनके करियर के लिए बहुत बड़ी छलांग साबित हो सकता है। उनके चयन से न केवल परिवार बल्कि क्रिकेट से जुड़े खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों में भी उत्साह है। प्रीतम के पिता एवं परिजनों ने खुशी जताते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूरे जिले के लिए गर्व का क्षण है। परिवार ने उनकी मेहनत को हमेशा प्रोत्साहित किया है। वही मगध पैंथर क्रिकेट अकादमी के प्रशिक्षकों ने प्रीतम की सफलता को जिले के क्रिकेट इतिहास में मील का पत्थर बताया। प्रशिक्षक दल से जुड़े पुलशकर सिंह, असद शाहिन और दिवेश आनंद ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रीतम की उपलब्धि युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले समय में प्रीतम राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का परचम लहराएंगे। वही गयाजी के क्रिकेट प्रेमियों का मानना है कि इस चयन से जिले के खिलाड़ियों में नया उत्साह पैदा होगा। वही जिले में अब प्रीतम को बधाइयों का तांता लगा हुआ है,उनके साथी खिलाड़ी भी उनके प्रदर्शन को देख नई ऊर्जा के साथ अभ्यास में जुट गए हैं। जिले को उम्मीद है कि प्रीतम आने वाले मैचों में बेहतर प्रदर्शन कर बिहार को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments