Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इसकी खबर न ब्रम्हापुर थाना को है और ना ही मंदिर प्रशासन को है, बिहार सरकार की ओर से मंदिर के सौंदर्यीकरण को लेकर करीब 8 करोड़ 87 लाख रुपए मिले हैं मंदिर के आसपास और शिवसागर तालाब की सुंदरता बढ़ाने की दिशा में 6 महीना से कार्य हो रहा है इस बीच मंदिर परिसर से प्रदूषित जल को निकाल कर साफ पानी भरने के लिए कार्य किया जा रहा है रविवार को तालाब का जल लगभग पूरा निकाला जा चुका था इस बीच तालाब में बहुत सारी मछलियां और कछुए पाए गए।
मंदिर प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के कारण मंदिर के प्राचीन तालाब से निकले 50 की संख्या में कछुओं को ग्रामीणों ने लूट लिया, ग्रामीणों के अनुसार एक कछुए का वजन 50 किलो से ऊपर था, तालाब के उत्तरी किनारे पर ब्रह्मपुर थाना स्थित है लेकिन पुलिस प्रशासन को अभी तक इसकी भनक तक नहीं है।