Bihar news: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ककरीकुंडी के निवासी एक महिला अनीता देवी पति जीवन बिंद के द्वारा ग्राम हाटा में कल्पना क्लीनिक के नाम से संचालित हॉस्पिटल की एएनएम के ऊपर चैनपुर सीएचसी से डिलीवरी के उपरांत बच्चा चोरी कर लेने का आरोप लगाया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए पीड़ित अनीता देवी के द्वारा बताया गया कि यह ग्राम ककरीकुंडी की निवासी है 5 फरवरी को 11:00 बजे के दिन के आसपास यह अपने गांव से हाटा में संचालित कल्पना क्लीनिक में पहुंची जहां उक्त क्लीनिक डॉक्टर कंचन कुमारी उर्फ पुष्पा देवी के द्वारा चलाया जा रहा है, जब वहां पहुंची तो पुष्पा देवी के द्वारा बताया गया कि जांच में पता चला है कि डिलीवरी आज ही होगी इतना कहने के बाद पुष्पा देवी के द्वारा इनको ऑटो में बिठाकर चैनपुर सीएचसी सेंटर में लाया गया जहां डिलीवरी कराने के बाद बच्चा इनके हाथ में देते हुए कहा गया कि तुम्हारा बच्चा मरा हुआ जन्म लिया है, यह सुनकर यह बेहोश हो गई, जिसके बाद उनके छोटे बच्चे को गायब कर दिया गया, और इन्हें इनके मायके सारनपुर ढडनियां के लिए ऑटो में बैठा कर भेज दिया गया, पीड़ित महिला के द्वारा आरोप लगाया जा रहा है की इनके बच्चे को पुष्पा देवी के द्वारा गायब किया गया है, जिसके बाद यह चैनपुर थाने में पहुंचकर गुहार लगाई।

- BJP कार्यालय के बाहर RJD कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, केस दर्ज
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया उक्त महिला अनीता देवी के द्वारा थाने में आकर हाटा में संचालित एक क्लीनिक जिसे एएनएम पुष्पा देवी द्वारा चला जाता है, उसके ऊपर बच्चा चोरी का आरोप लगाई, महिला की दी गई जानकारी के बाद इनके द्वारा संबंधित एएनएम को फोन करके थाने में बुलाया गया रात 11 बजे महिला पहुंची पूछताछ के दौरान पुष्पा देवी के द्वारा बताया गया कि आरोप लगाने वाली महिला को यह जानती ही नहीं है, रात 11:00 बजे इनके पास फोन करके अपने बच्चे के विषय में जानकारी ले रही थी, जबकि उसके विषय में उनके पास कोई जानकारी नहीं है, जिसके बाद इनके द्वारा अपने स्तर पर मामले की छानबीन की जा रही है।
वही इस मामले से संबंधित जानकारी चैनपुर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राज नारायण प्रसाद से लिए तो उनके द्वारा बताया गया कि अनीता देवी पति जीवन बिंद ग्राम ककरीकुंडी के नाम से सीएचसी सेंटर में किसी महिला का डिलीवरी हुआ ही नहीं है, इनके यहां डिलीवरी के पांच रजिस्टर में इंट्री किए जाते हैं, किसी भी रजिस्टर में इंट्री नहीं है, पुलिस के द्वारा भी मामले की जांच की गई है जिसमें इनके द्वारा जो सच्चाई है वह बता दिया गया।
- एग्जिट पोल के नतीजों पर तेजस्वी का पलटवार कहा, 18 को राज्य की नई सरकार लेगी शपथ
- मकान की छत गिरने से परिवार के 5 सदस्यों की हुई मौत, मचा कोहराम
वहीं इस मामले में पीड़िता अनीता देवी के मायके वाले ग्राम सारनपुर थाना भभुआ के द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से भभुआ चैनपुर मुख्य मार्ग को लगभग 2 घंटे के करीब अवरुद्ध कर दिया गया, जाम की सूचना पर मौके पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी एवं भभुआ पुलिस पहुंची काफी समझाने बुझाने के बाद एवं कार्रवाई का आश्वासन देने के उपरांत जाम हटा है।
- कैमूर में युवक की चाकू मारकर हत्या का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार – एसपी ने दी जानकारी
- मोहनिया विधानसभा से बड़ी खबर: दो पते के विवाद में RJD प्रत्याशी श्वेता सुमन का नामांकन रद्द, BJP पर लगाया दबाव बनाने का आरोप

