Homeमुंगेरप्रसव व ऑपरेशन कराने के नाम पर मरीजों से मोटी रकम की...

प्रसव व ऑपरेशन कराने के नाम पर मरीजों से मोटी रकम की मांग

Bihar: मुंगेर जिले के सदर अस्पताल का प्रसव केंद्र और ऑपरेशन केंद्र में मरीजों से मोटी रकम की मांग की जा रही है नहीं देने पर रेफर करने की धमकी दे रहे हैं, ऐसा ही मामला एक शनिवार की देर रात देखने को मिला, बताया जा रहा है कि जमालपुर दरियापुर निवासी विमला देवी अपनी बेटी सोनी देवी का प्रसव कराने के लिए आई हुई थी, प्रसव के बाद आशा कार्यकर्ता पूजा कुमारी एक और एक महिला गुड़िया कुमारी ने प्रसव के नाम पर जबरदस्ती विमला देवी से दो हजार रुपये की मांग करने लगीं, इसके बाद दोनों ने डर कर पैसे दे दिए और इसकी जानकारी पति अजीत कुमार को दी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

तत्काल इसकी जानकारी डीएम नवीन कुमार को फोन करके दी और सिविल सर्जन डा.पीएम सहाय और एसडीओ संजय कुमार को अस्पताल जाकर जांच का निर्देश दिया दोनों अधिकारी आनन फानन में सदर अस्पताल पहुंचे, दोनों के पहुंचने से पहले आरोपित आशा कार्यकर्ता और महिला पैसे के साथ निकल गई, प्रसूता की मां विमला देवी ने बताया कि उनसे बच्चे देने की एवज में 2000 की मांग की गई, दोनों अधिकारियों ने परिवार वालों से मामले की जानकारी ली।

प्रसूता की मां विमला देवी ने दोनों को पूरी बात की जानकारी दी, महिला ने बताया की उनसे बच्चा देने की एवज में पहले दो हजार की राशि मांगी गई, महिला ने बताया की उसके पास नौ सौ रुपये थे, नौ सौ रुपये देने के बाद बच्चे को दोनों ने सुपुर्द कर दिया, सदर अस्पताल में वार्ड ब्वाय द्वारा मरीज से पैसे मांगे जाने का यह पहला मामला नहीं है मरीजों की मानें तो अस्पताल में मरीजों की देखभाल के लिए आशाा कार्यकर्ता ममता बेहतर इलाज के नाम पर नाजायज तरिके से पैसे की डिमांड करती है, कुछ माह पहले ही गर्भपात कराने जमालपुर से और बाकरपुर गांव से आई महिलाओं से पांच-पांच हजार रुपये की मांगने का आरोप ओटी सहायक मनीष कुमार और रविंद्र कुमार पर लगा था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments