Homeबाँकाप्रसव पीड़िता की मौत के बाद भाकपा नेता के नेतृत्व में आक्रोशित...

प्रसव पीड़िता की मौत के बाद भाकपा नेता के नेतृत्व में आक्रोशित लोगों ने अस्पताल परिसर में दिया धरना

After the death of the delivery victim in Banka, angry people led by CPI leader Munilal Paswan staged a sit-in in the hospital premises

अस्पताल में धरना देते ग्रामीण
अस्पताल में धरना देते ग्रामीण

Bihar: बांका जिले के धोरैया अस्पताल में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई, मृतक महिला की पहचान गोनरचक की अंजली कुमारी के रूप में की गई है, इससे आक्रोशित गोनरचक गांव के लोग भाकपा नेता मुनिलाल पासवान के नेतृत्व में अस्पताल परिसर में धरने पर बैठ गए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

A woman died during delivery at Dhoraiah Hospital in Banka district, the deceased woman has been identified as Anjali Kumari of Gonarchak, angry people of Gonarchak village, led by CPI leader Munilal Paswan, sat on a dharna in the hospital premises. Went.

आक्रोशित ग्रामीण अस्पताल में कार्यरत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मनीष पोदार एवं स्वास्थ्य प्रबंधक श्यामकिशोर और ड्यूटी पर कार्यरत एएनएम पर मामले की जांच कर कारवाई की मांग कर रहे थे, आरोप लगाया जा रहा है की चिकित्सक की लापरवाही के कारण महिला की मौत हुई है।

The in-charge Medical Officer Dr. Manish Podar and Health Manager Shyamkishore working in the outraged rural hospital and the ANM on duty were investigating the matter and demanding action, it is being alleged that the woman died due to the negligence of the doctor.

जानकारी के अनुसार शनिवार की रात महिला को प्रसव पीड़ा हुई थी जिसके बाद महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया था, इसी क्रम में एक बेटी को जन्म देने के बाद महिला को अधिक रक्तस्त्राव होने लगा, इसके बाद चिकित्सकों द्वारा ध्यान नहीं दिया गया, इस कारण महिला की मौत हो गई।

According to the information, the woman had labor pain on Saturday night, after which the woman was admitted to the hospital, in this sequence, after giving birth to a daughter, the woman started bleeding more, after which it was not noticed by the doctors. Because the woman died

वही चिकित्सकों ने इन आरोपों को गलत बताया है आक्रोशित लोग सीएस सुधीर महतो को बुलाने की मांग कर रहे हैं।

The same doctors have denied these allegations, angry people are demanding to call CS Sudhir Mahato.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments