Homeचैनपुरप्रशिक्षण से लौट रहे नजीर टेम्पो से गिरकर हुए दुर्घटनाग्रस्त रेफर

प्रशिक्षण से लौट रहे नजीर टेम्पो से गिरकर हुए दुर्घटनाग्रस्त रेफर

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर अंचल कार्यालय में नजीर के पद पर कार्यरत एक कर्मी गुरुवार को प्रशिक्षण से लौटते वक्त टेंपो से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के चैनपुर सीएचसी लाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रखंड कार्यालय चैनपुर

घायल अंचल कर्मी की पहचान स्वर्गीय राजेंद्र तिवारी के 40 वर्षीय पुत्र संजय तिवारी के रूप में हुई है जो भभुआ थाना क्षेत्र के ग्राम बेतरी के निवासी है।
दुर्घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक संजय तिवारी भभुआ प्रशिक्षण में गए हुए थे जहां से वापस टेंपो पर सवार होकर चैनपुर प्रखंड कार्यालय ड्यूटी पर आ रहे थे उस दौरान दामोदरपुर मोड़ के समीप अचानक टेंपो के अनियंत्रित होने से संजय तिवारी टेंपो में से गिर गए और सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”84″ order=”desc”]

स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें चैनपुर सीएचसी इलाज के लिए लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है बताया जा रहा है सड़क पर गिरने के कारण सर में सहित शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोटें हैं।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”49″ order=”desc”]

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments