Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला पंचायत राज पदाधिकारी मनोज कुमार पवन के द्वारा बताया गया की प्रशिक्षण कार्यशाला में 146 सेक्टर पदाधिकारियों को भाग लेना था। उन्होंने कहा अनुपस्थित पदाधिकारी की जानकारी कार्मिक को शाम को दे दी जाएगी। पदाधिकारी ने कहा 24 अप्रैल से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा पीठासीन पदाधिकारी, मतदान कर्मी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय भाग लेंगे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम 24 अप्रैल से लेकर 3 मई तक आयोजित होगा। प्रशिक्षण विद्यालय के 20 कमरों में आयोजित होगा प्रत्येक कमरे में 40-40 लोग शामिल होकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। आपको बता दे लोकसभा आम चुनाव 2024 को संपन्न करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के तहत जिला में लोकसभा चुनाव संपन्न कराए जाने के लिए सभी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी स्वयं समय-समय पर सभी कोषागों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं।