Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”58″ order=”desc”]
मोहनिया के एसडीएम राहुल व कुदरा में डीसीएलआर राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में 50 से अधिक ओवरलोडेड बालू के वाहनों को पकड़ा गया है कुछ वाहन चालक बालू गिरा कर भागने का प्रयास किए बालू को भी जब्त कर सुरक्षित रखा गया है जिसकी नीलामी की जाएगी, इस जांच अभियान में इस टीम के साथ कैमूर के डीटीओ रामबाबू, डीएसपी फैज अहमद खान, खनन पदाधिकारी नितिन रौशन, मोहनिया, कुदरा तथा रामगढ़ के थानाध्यक्ष शामिल रहे।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”61″ order=”desc”]
एसडीएम ने बताया कि कैमूर के जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला के निर्देश पर जीटी रोड पर एक माह से जीटी रोड पर ओवरलोड के खिलाफ अभियान जारी है इस दौरान काफी संख्या में ओवरलोडिंग बालू के वाहन पकड़े गए हैं जिससे करोड़ों के राजस्व की वसूली की गयी, सोमवार को भी जीटी रोड पर ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई हुई जिसमें 50 से अधिक ओवरलोडेड वाहन पकड़े गए।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”49″ order=”desc”]
पहले तो जीटी रोड पर बालू के ओवरलोडेड वाहनों को पकड़ा जाता था करवाई को देखकर चालक ओवरलोडेड वाहनों को होटल पर खड़ा कर देते थे अब इनके विरूद्ध कार्रवाई शुरू हो गई है होटलों पर खड़े निर्धारित क्षमता से अधिक वाले वाहनों को भी पकड़ा जा रहा है जबकि वाहनों को परिवहन विभाग के पदाधिकारियों को सौंप दिया गया है पदाधिकारी इनके मालिकों से निर्धारित जुर्माना वसूल करेंगे।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”101″ order=”desc”]
मोहनिया के डीसीएलआर ने बताया कि और लोडिंग के खिलाफ सतत प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जा रही है रविवार को सासाराम में भी प्रशासन द्वारा ओवरलोडिंग खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था करवाई से बचने के लिए बालू लदे ओवरलोड वाहन जहाँ तहाँ होटल पर खड़े हो गए थे इसकी जानकारी होते ही सोमवार को जीटी रोड पर प्रशासनिक पदाधिकारी उतर गए और जैसी ही रोहतास जिला से ओवरलोडेड बालू का वाहन कैमूर जिला में प्रवेश किया उन्हें कुदरा में ही पकड़ लिया गया।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”45″ order=”desc”]
करवाई से बचने के लिए चालक होटलों के सामने ओवरलोडेड वाहन खड़ा कर दिए थे इसकी जानकारी जिला अधिकारी को दी गई उनके निर्देश पर होटलों पर खड़े 20 हाइवा को जब्त किया गया है, कुछ वाहनों ने बालू गिरा कर भागने का प्रयास किया जिसे उठाकर सुरक्षित रखा गया है और इसे नीलाम कर राजस्व की प्राप्ति की जाएगी।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”50″ order=”desc”]