Homeचैनपुरप्रशांत किशोर बोले – बच्चों का चेहरा देखकर दें वोट

प्रशांत किशोर बोले – बच्चों का चेहरा देखकर दें वोट

कैमूर (बिहार): जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा अंतर्गत किसान इंटर कॉलेज मैदान, अवखरा में आयोजित बिहार बदलाव सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने अब तक नेताओं का चेहरा देखकर वोट दिया है, लेकिन अब समय आ गया है कि अपने बच्चों का चेहरा देखकर वोट दें।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रशांत किशोर ने कहा, “मोदी का चेहरा देखकर वोट दिया तो चायवाला प्रधानमंत्री बन गया। लालू का चेहरा देखकर वोट दिया तो भैंस चराने वाला 30 साल तक सत्ता में रहा। नीतीश का चेहरा देखकर वोट दिया तो वैद्य का बेटा 20 साल से शासन कर रहा है। लेकिन आपने कभी अपने बच्चों का चेहरा देखकर वोट नहीं दिया।

उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी बिहार का वोट और देश का पैसा लेकर गुजरात में फैक्ट्रियां लगवा रहे हैं, जिनमें बिहार के युवा 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने को मजबूर हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि इस बार ऐसे नेताओं को वोट न दें, जो उन्हें और उनके बच्चों को लूटते रहे हैं।

पीके ने वादा किया कि दिसंबर 2025 से बिहार के 50 लाख युवाओं को राज्य में ही 10-12 हजार रुपये का रोजगार मिलेगा, जिससे उन्हें रोजी-रोटी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इसके अलावा 60 साल से ऊपर के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि जब तक सरकारी स्कूलों की हालत नहीं सुधरेगी, तब तक 15 साल से कम उम्र के बच्चों की पढ़ाई निजी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में कराई जाएगी और उनकी फीस सरकार भरेगी, ताकि गरीब बच्चों को भी बेहतर शिक्षा मिल सके।

सभा के अंत में उन्होंने कहा, “यह साल बिहार की बदहाली का आखिरी साल होगा। इस बार अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें, तभी बिहार में असली बदलाव आएगा, मौके पर कैमूर जिले के कई संभावित प्रत्याशी भी मौजूद रहे, जिनमें मुख्य तौर पर सिकंदरपुर के अनिल सिंह पटेल भोजपुरी गायक रितेश पांडे आदि शामिल है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments