Bihar: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के द्वारा NDA के 5 नेताओं को महाभ्रष्ट एवं फर्जीवाड़ा का मास्टर बताते हुए जमकर निशाना साधा गया। सबसे पहले उन्होंने अशोक चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा की वह 2-3 वर्ष में 200 करोड़ से अधिक के भूखंड खरीदे।है और उन्होंने ये जमीन बेईमानी एवं मानव विकास न्यास के जरिए ख़रीदा है। वही यह सभी भूखंड अशोक चौधरी की बेटी की सगाई के बाद से लेकर विवाह होने तक खरीदे गए है। आगे उन्होंने मंगल पांडेय पर निशाना साधते हुए कहा की मंगल पांडेय कहते है की दिल्ली में उनके पत्नी के नाम फ्लैट खरीदने के लिए उन्होंने दिलीप जायसवाल से 25 लाख कर्ज लिया है, जबकि उस समय उनकी पत्नी के बैंक खाते में 2.13 करोड़ रुपये थे। यह राशि कहां से आई, इसका भी ब्योरा है मेरे पास।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
साथ ही दिलीप जायसवाल पर निशाना साधते हुए कहा की दिलीप जायसवाल राजेश साह की हत्या के आरोपित हैं। तत्कालीन एसपी और जांच प्रभारी से मिलीभगत से केस को रफा-दफा कर दिया गया है। मामले की सही जांच के लिए राजेश की मां और बहन की ओर से उच्च न्यायालय में याचिका दायर करा दी गई है। वही डिप्टीसीएम सम्राट चौधरी पर भी जमकर निशाना साधा। निशाना साधते हुए कहा की वह नाम बदलने के मास्टर है। राकेश कुमार उर्फ सम्राट चौधरी उर्फ सम्राट कुमार मौर्य। मैट्रिक में फेल हैं। सुप्रीम कोर्ट में बिहार बोर्ड का हलफनामा है। 2010 के हलफनामे में सम्राट स्वयं को सातवीं पास बता रहे। अब कामराज यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट, जो यूनिवर्सिटी है ही नहीं। मैट्रिक नहीं किया और यूनिवर्सिटी आफ कैलिफोर्निया से डीलिट की उपाधि ले ली।
साथ ही संजय जायसवाल को छोटका चोर बताते हुए कहा की यह पेट्रोल चुराता है, फर्जी बिल बनाकर। बेतिया की महापौर ने, सशक्त स्थायी समिति की पांच बैठकों में लिए गए निर्णय के बाद, नगर आयुक्त को पत्र लिख इनके पेट्रोल पंप से निगम की गाड़ियों के तेल नहीं लेने का निर्देश दिया। 5.87 करोड़ का घपला हुआ है। 15 अगस्त के बाद के पेट्रोल वाउचर के भुगतान पर नगर निगम ने रोक लगा दी है। बिहार में आज जितना भ्रष्टाचार है, उतना किसी ने कभी देखा-सुना नहीं। निचले स्तर पर भ्रष्टाचार है, तो माल ऊपर भी जा रहा है। राजद वालों का तो जंगलराज था। किन्तु एनडीए वाले कंबल ओढ़कर घी पी रहे।



