Bihar: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर मंगलवार को बिहार बदलाव यात्रा के दौरान बक्सर पहुंचे। जंहा उन्होंने राजपुर के धनसोई हाई स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सीएम नीतीश पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बक्सर का यही इटाढी का इलाका है जहां पहली बार सीएम नीतीश के शासनकाल में उनके काफिले पर पत्थर चलाया गया था। यह वही क्रांतिकारी धरती है, जंहा से इनके विरोध का आगाज होगा एवं आनेवालों दिनों में उनके कर्मो का पूरा हिसाब होगा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

साथ ही उन्होंने नालंदा में मंत्री श्रवण कुमार पर हुए हमले को लेकर कहा की बिहार सरकार ने हर वर्ग पर लाठी चलाई है। मुखिया-सरपंच को पीटा, छात्रों को और अभ्यर्थियों को मारा। अब जनता की बारी है। जब ये नेता गांव में वोट मांगने आयेंगे तब जनता इस बार पूरा हिसाब करेगी। इसकी शुरुआत हो गई है। चुनाव का घोषणा होने दीजिए। यह सरकार में बैठे भ्रष्ट नेताओं के लिए अभी से सूचना है कि आपने 5 साल लोगों को लूटा है। बिहार के बच्चे जब अपने अधिकारों की मांग करने पटना गए, तो उनपर लाठी चलवाई। पुलिस वालों ने जूता पहनकर पेट पर लात रखा है। अब जब आप जायेंगे तो लोग दौड़ाकर मारेंगे।