Bihar: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर बिहार बदलाव यात्रा के दौरान आज मुजफ्फरपुर पहुंचे, जंहा उन्होंने सकरा विधानसभा क्षेत्र के श्री बलिराम हाई स्कूल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। वही जनसभा को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने पीएम मोदी, सीएम नीतीश कुमार एवं भाजपा सांसद संजय जायसवाल पर जमकर हमला बोला। उन्होंने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड को लेकर सीएम नीतीश पर तंज कस्ते हुए कहा कि वोट लेने के लिए जिन युवाओं पर लाठी चलवाते हैं, उनको लोन देने की बात करते हैं। एक ओर लोन देते हैं, तो वही दूसरी ओर पेपर लीक भी करा देते हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

यह सरकार, पेपर लीक कराने वाली, नौकरी बेचने वाली और युवाओं पर लाठी चलाने वाली सरकार है। किन्तु अब बिहार की जनता को उनका पैसा नहीं चाहिए, उन्हें अब नीतीश कुमार की कुर्सी खाली चाहिए। आगे उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में चुनाव है तो मोदीजी आयेंगे ही। अपनी बात कहेंगे, देश-दुनिया में क्या हो रहा है वो कहेंगे। राहुल गांधी को गाली देंगे। किन्तु यह नहीं बतायेंगे कि बिहार में फैक्ट्री कब लगेगी। मुजफ्फरपुर में फैक्ट्री कब लगेगी, यहां के युवाओं को सूरत में मजदूरी करने क्यों जाना पड़ता है?
वही आगे पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए प्रशांत किशोर ने भाजपा सांसद संजय जायसवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि संजय जायसवाल को देश में कोई जानता नहीं था। मेरा नाम ले रहे हैं, तब खबरों में बने हुए हैं। वो चार दिन में फड़फड़ा कर खुद गिर जायेंगे। संजय जायसवाल ने मुझे जेल भिजवाने की बात कही है। बिहार और दिल्ली में उनकी पार्टी की सरकार है। हम यहीं आपके सामने हैं। उनमें हिम्मत है तो हमको जेल में डलवा दें।
Post Views: 83
Related