Saturday, April 12, 2025
Homeपटनाप्रशांत किशोर ने बताया जन सुराज में उम्मीदवारों का कैसे होगा चयन

प्रशांत किशोर ने बताया जन सुराज में उम्मीदवारों का कैसे होगा चयन

Bihar: पटना, जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ा ऐलान किया गया है। उनके द्वारा स्पष्ट रूप से बताया गया है कि उनकी पार्टी में उम्मीदवारों का चयन जनता के द्वारा किया जाएगा, ना कि किसी नेता या पार्टी के समूह के द्वारा। यह एक अनोखी पहल होगी, जहां पहली बार भारत में किसी राजनीतिक दल के उम्मीदवारों का चयन किसी पार्टी या नेताओं के समूह के द्वारा नहीं बल्कि पूरी जनता की राय से होगा। 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsउन्होंने कहा जिस प्रकार अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों का चयन जनता करती है, ठीक उसी प्रकार जन सुराज में भी उम्मीदवार को जनता के द्वारा चुना जायेगा। प्रशांत किशोर के द्वारा उदाहरण देते हुए बताया गया की , अमेरिका में, जब राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होता है, तो कोई एक व्यक्ति या पार्टी का अध्यक्ष यह तय नहीं करता कि डोनाल्ड ट्रंप या कमला हैरिस को टिकट मिलेगा। उम्मीदवार खुद को प्रस्तुत करते हैं, जनता और पार्टी के बीच जाकर अपनी बात रखते हैं, और अंत में जिसे जनता चुनती है, वही उम्मीदवार बनता है।

प्रशांत किशोर ने कहा बिहार, जो लोकतंत्र की जननी है, यहीं से एक नया आगाज होगा। मार्च से पहले जो भी लोग विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनना चाहते हैं, उन्हें जनता के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद मार्च से नवंबर तक जन सुराज के संस्थापक सदस्य और जनता मिलकर इन उम्मीदवारों का मूल्यांकन करेंगे, और अंत में जिस पर जनता की मोहर लगेगी, वही जन सुराज का आधिकारिक उम्मीदवार बनेगा।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments