Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बिहार की जनता को जाति एवं धर्म में बाँटने के बावजूद उनकी पार्टी का अस्तित्व बिहार में बनाए रखा गया हैं उसके लिए भी उन्हें जनता का आभार जरूर करना चाहिए। बिहार को भू-माफिया, शराब माफिया, रंगदारी के हवाले कर दिया के बावजूद जनता ने उन्हें अपना नेता बनाया हुआ है, उसके लिए उन्हें जनता का आभार जरुर करना चाहिए। बिहार के शिक्षित लोग मज़दूरी कर रहे हैं और अनपढ़ व्यक्ति नेता बनकर अपने रथ पर घूम रहे हैं उसके लिए उन्हें बिहार की जनता को आभार व्यक्त जरुर करना चाहिए।
आगे प्रशांत किशोर के द्वारा तेजस्वी को चुनौती देते हुए कहा गया की वह एक दिन भी पैदल चलकर बताए। उन्होंने कहा कि मैं पिछले 2 वर्ष से बिहार के गाँव-गाँव में पैदल जाकर बिहार की समस्याओं से रूबरू हो रहा हूँ, जबकि वह अपने रथ में बैठकर, मुरेठा बाँधकर, पाक- पकवान खाते हुए निकले हैं अपनी आभार यात्रा पर।