Friday, April 11, 2025
Homeसमस्तीपुरप्रशांत किशोर ने कहा 5-7 सालों में बालू और शराब माफिया उद्योग...

प्रशांत किशोर ने कहा 5-7 सालों में बालू और शराब माफिया उद्योग तेजी से बढ़ा

Bihar: जन सुराज यात्रा के दौरान समस्तीपुर मोरवा पहुंचे प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में पिछले 5-7 सालों में दो नए उद्योग शुरू हो गए हैं शराब माफिया और बालू माफिया आज से 5-7 वर्ष पहले बड़े पैमाने पर यह नहीं थे जितने कि आज हो गए हैं दोनों ही उद्योग बढ़िया से फल-फूल रहे हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में अब लाखों करोड़ों रुपए की शराब और बालू की लूट हो रही है इसमें नीचे से लेकर ऊपर तक लोग मिले हुए हैं शराबबंदी के नाम पर बिहार के शराब की दुकान बंद है लेकिन शराब की होम डिलीवरी घर-घर हो रही है यही स्थिति बालू की है जितने ताकतवर लोग है वही बालू उठा रहे है आज कोई इसको रोकने वाला नहीं है।

1000 से 1500 संख्या में NH-19 पर खड़ी रहती है जिसे पैसा देकर पास करवाया जाता है मैंने ऐसा सुना है कि एक ट्रक पर 15,000 घूस लिया जाता है आज बालू और शराब के नाम पर करोड़ों रुपए की लूट हो रही है और बिहार सरकार नहीं रोक पा रही सरकार का इसमें हस्तक्षेप नहीं करना इस बात को दर्शाता है कि सरकार भी इस घटना को खुलकर समर्थन दे रही है।

दरअसल प्रशांत किशोर पिछले दो दिनों से मोरवा प्रखंड में पदयात्रा कर रहे है, वे कई जगहों पर बैठकर लोगों से संवाद करते है। शनिवार की शाम यह पदयात्रा पटोरी प्रखंड में पहुंचेंगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments