Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
राज्यसभा में आज उपसभापति कौन है आज कोई नीतीश कुमार से पूछ नहीं रहा है कि राज्यसभा का उपसभापति कौन है हरिवंश जी हैं, हरिवंश कौन है हरिवंश जी नीतीश कुमार की पार्टी के हैं अगर नीतीश कुमार ने एनडीए छोड़ दिया है तो इस पद को छोड़ क्यों नहीं रहे हैं उस एमपी को हटाते क्यों नहीं है।
उन्होंने कहा कि 2015 में बिहार के लोगों ने इनको वोट किया था 2017 में ये आदमी लोगों को ठग करके भाग गया, आप बिहार के लोग फिर वोट कीजिएगा फिर ये आदमी आपको ठग कर भागेगा लिखकर रख लीजिए, मैं उनके साथ रहा हूं मुझे उनसे ज्यादा कोई नहीं जानता, जब CAA और NRC आया था और लोगों पर तलवार लटकी थी तो किसने अपना गर्दन बंगाल में जाकर फंसाया कौन वीर बिहार का बंगाल में लड़ने गया था लालू यादव गए थे कि तेजस्वी यादव गए थे कि नीतीश कुमार गए थे कोई नहीं गया था हम गए थे अपना कंधा लगाने अपनी गर्दन फंसाई थी।
आज भाजपा बंगाल में जीत गई होती तो आप लोग अभी लाइन में खड़े होकर फॉर्म भर रहे होते हमने भाजपा को हराया है अगर बैलून में हवा हमने भरा है तो निकालेंगे भी हम ही, आप लिखकर रख लीजिए पूरी ताकत भाजपा ने बंगाल में लगा दी पर फिर भी उन्हें नहीं जीतने दिए उन्होंने कहा कि आप जिनके साथ 30 साल से हैं आप मुझ पर तीन साल भरोसा कीजिए स्थिति बदल कर रख दूंगा।