Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के भ्रष्ट नेताओं ने जनता को केवल लूटने का काम किया है। उन्होंने जनता से जनसुराज को मौका देने की अपील की। उन्होंने कहा कि 120 दिनों में 240 विधानसभा का भ्रमण करेंगे। एक करोड़ लोगों तक पहुंचकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। जनता के बीच तीन समस्या को लेकर जा रहे हैं, इसमें जाति आधारित गणना के बाद 94 लाख परिवारों को दो-दो लाख रुपये की घोषणा सरकार की ओर से की गई थी, भूमिहीन को भूमि देने का वादा और भूमि सर्वेक्षण के नाम पर अवैध वसूली को लेकर सरकार को घेर रहे हैं। इस दौरान मंच पर डा. एके दास, राज्य कोर कमेटी के सदस्य ललन यादव, सीताराम यादव, विनोद चौधरी और मनोज राय समेत अन्य मौजूद रहे।