Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इसी बिच बोतल का ढक्कन प्रेशर से ब्लास्ट कर गया। इस घटना में साइंस टीचर भरत कुमार समेत 7 बच्चे झुलस गए। सबसे अधिक आठवीं कक्षा का छात्र ऋषि नंदन चौधरी गंभीर रूप से घायल है। ऋषि नंदन के बड़े भाई कृष्ण नंदन कुमार ने बताया कि घटना के बाद पूरे विद्यालय परिसर में अफरा तफरी का माहौल बन गया। एक शिक्षक के मोबाइल से अपने पिता को फोन किया। खबर मिलते ही आनन-फानन में पहुंचे घायल बच्चे के पिता बखरी निवासी रामसागर चौधरी अपनी ही कार से सभी घायलों को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में ले गए। घायल बच्चों में ऋषि नंदन चौधरी, आयुष राज, शिवम कुमार, आशुतोष कुमार, नीतू कुमारी व आदर्श कुमार शामिल है।
वही बच्चों के द्वारा आरोप लगते हुए कहा गया की विद्यालय प्रबंधन की ओर से लैब में किसी प्रकार की सुरक्षा सामग्री उपलब्ध नहीं कराई गई है। लैब में बिना सेफ्टी जैकेट व ग्लब्स बच्चों को पढ़ाया जाता है। घायल बच्चों ने बताया कि घटना के बाद आधे घंटे तक स्कूल में पीड़ा से तड़प रहे थे, लेकिन प्रबंधन की ओर से किसी प्रकार की सहायता नहीं मिली। घटना के बाद विद्यालय के सभी शिक्षक वहां से फरार हो गए। स्कूल पर पहुंचे घायल छात्रों के स्वजन का भी आरोप है कि विद्यालय की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई। प्राचार्य रजनीश मिश्रा ने कहा कि लैब में केमिकल से बच्चे घायल हुए हैं। सभी का शहर में इलाज कराया गया है। विद्यालय प्रबंधन ने घटना को गंभीरता से लिया है। किस स्तर पर चूक हुई, जांच होगी।