Homeमुंगेरप्रभारी प्रधानाध्यापक को किया अगवा, 20 लाख देने की बात पर छोड़ा

प्रभारी प्रधानाध्यापक को किया अगवा, 20 लाख देने की बात पर छोड़ा

Bihar: मुंगेर जिला के तारापुर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत प्रोन्नत मध्य विद्यालय रत्तुचक के प्रभारी प्रधानाध्यापक जयप्रकाश बदमाशों के द्वारा अपहरण करने का मामला सामने आया था बताया जा रहा है कि बोलेरो से पहुंचे बदमाशों ने दौलतगंज मोड़ के पास जबरन वाहन में जयप्रकाश रजक को बिठा लिया और 20 लाख रुपए देने की बात पर शनिवार की सुबह 3:30 बजे ऑटो से प्रभारी प्रधानाध्यापक को जमुई जिले के कोहबरबा मोड़ के पास छोड़ दिया जिसके बाद घर पहुंचने पर उन्होंने परिवारवालों को इसकी जानकारी दी और इस मामले को लेकर हरपुर थाने में आवेदन दिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अपहरण

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”49″ order=”desc”]

हरपुर थानाध्यक्ष हारून मुश्ताक ने बताया कि आवेदन के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है जहां से प्रभारी प्रधानाध्यापक को अगवा किया था उस जगह पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है पुलिस को दिए गए आवेदन में शिक्षक ने बताया कि शुक्रवार की शाम विद्यालय बंद करने के बाद वह बाइक से हवेली खड़गपुर स्थित डेरा जा रहे थे इस बीच दौलतगंज मोड़ के पास एक बोलेरो रूकी और कुछ लोगों ने जबरन वाहन में बिठा लिया, बाइक को एक बदमाश ने ले लिया, बदमाशों ने प्रभारी प्रधानाध्यापक का हाथ बांध दिया और आंख पर पट्टी लगा दी।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”47″ order=”desc”]

1 घंटे तक वाहन से जाने के बाद सभी उतर कर पैदल लेकर अनजान जगह पर ले गए बदमाशों ने कहा कि तुम्हारे गोतिया ने 10 लाख रुपये जान से मारने के लिए दिया है, प्रधानाध्यापक ने कोई गोतिया होने से बात का इनकार किया तो बदमाशों ने 50 लाख फिरौती के एवज में मांगा जिस पर प्रधानाध्यापक ने असमर्थता जताई तो 20 लाख रुपए देने की बात पर बदमाशों ने शनिवार की सुबह एक ऑटो में बैठाकर जमुई जिले के कोहरा में 2 किलोमीटर पहले छोड़ दिया जिसके बाद वह पैदल चलकर मोड़ पहुंचे जहां से बस पकड़ कर 6:30 बजे वह खड़गपुर स्थित घर पहुंचे।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”3″ order=”desc”] ‌

बदमाशों के प्रभारी प्रधानाध्यापक के बाइक और मोबाइल अपने पास रख लिया बदमाशों ने शनिवार को फिरौती की रकम के लिए प्रभारी प्रधानाध्यापक को खुद के मोबाइल पर फोन करने की बात कही रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है, इस संबंध में तारापुर एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक जयप्रकाश रजक ने आवेदन देकर घटना की जानकारी दी मामले की जांच कर रही है, जांच के बाद ही पूरे मामले का पर्दाफाश होगा। ‌

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”54″ order=”desc”]

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments