Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डूमरकोन उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पदस्थापित प्रधानाध्यापिका पर हमला करने वाले ग्राम डूमरकोन के निवासी नामजद आरोपित को चैनपुर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान भूषण यादव पिता स्वर्गीय लाला यादव के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
ज्ञात हो कि बीते 13 अक्टूबर की शाम 4 बजे विद्यालय की प्रधानाध्यापिका लीलावती देवी पति कृष्णा सिंह यादव विद्यालय में मौजूद थी, मौके पर रसोईया एवं अन्य रसोईया के सहायक महिलाओं के द्वारा एमडीएम के जूठे बर्तनों की सफाई कि जा रही थी, तभी भूषण यादव विद्यालय में गाली गलौज करते हुए पहुंचे और टांगी के बेंट से प्रधानाध्यापिका के ऊपर हमला कर दिया, जिसमें प्रधानाध्यापिका का एक हाथ जख्मी हो गया था, दुर्गम पहाड़ी पर ग्राम डूमरकोन स्थित रहने के कारण घटना के 2 दिन बाद उपचार के पश्चात चैनपुर थाने में प्राथमिकी के लिए लोग पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज करवाई गई।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया प्रधानाध्यापिका के ऊपर हमला के मामले को लेकर दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने के उपरांत आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी थी, जिससे गुप्त सूचना के आधार पर रात के पहर गिरफ्तार कर लिया गया मामले में अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।