Bihar: कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भरारीकला के निवासी एक युवक जो प्रदेश रोजी रोटी के लिए जा रहा था, जिसकी मौत चंदौली में ऑटो पलटने के कारण हुई दुर्घटना में हो जाने का मामला सामने आया है, मृतक युवक की पहचान ग्राम भरारीकला के निवासी काशी सेठ के 26 वर्षीय पुत्र प्रेम सेठ के रूप में की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस घटना से संबंधित जानकारी देते हुए मृतक युवक के परिजन राजू सेठ के द्वारा बताया गया मृतक प्रेम सेठ गोवा में रहकर मजदूरी का कार्य करते थे, कुछ समय पहले छुट्टी लेकर अपने गांव भरारीकला आए हुए थे, छुट्टी बिताने के बाद वापस जाने के लिए मुगलसराय ट्रेन पकड़ने जा रहे थे, उस दौरान चंदौली के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई।
जिस कारण से ऑटो पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं कुछ अन्य लोगों को हल्की फुल्की छोटे आई है, बताया जा रहा है घायल युवक प्रेम सेठ ने दुर्घटना के बाद खुद मोबाइल से फोन करते हुए परिजनों को दुर्घटना की सूचना दी, आनन-फानन में मौके पर परिजन पहुंचे जहां से उन्हें चंदौली स्थित कमलापति त्रिपाठी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।
परिजनों के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मृतक तीन भाई थे, मृतक अपने भाइयों में दूसरे नंबर पर से 2 वर्ष पहले ही उनकी शादी हुई थी एक छह माह का बच्चा है अचानक हुए इस हादसे से पूरा परिवार सदमे में है, वहीं यूपी पुलिस के द्वारा चंदौली कमलापति त्रिपाठी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है।