Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी 16 पंचायतों में संपन्न हुए पंचायत चुनाव के उपरांत निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलवाने के लिए 4 तिथियां मुकर्रर की गई है, जिसके प्रथम चरण में 24 दिसंबर को ग्राम पंचायत सिरबीट, करजांव, इसिया एवं अमांव के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण का कार्य संपन्न हुआ, इसके साथ ही उक्त चारों पंचायतों में मतदान के माध्यम से उप सरपंच एवं उप मुखिया का चुनाव भी संपन्न किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर बीडीओ अजाजुद्दीन अहमद के द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत करजांव में उप मुखिया के लिए 2 प्रत्याशी प्रमिला देवी एवं धनवंती देवी को सात-सात मत प्राप्त हुए थे, जिनका लॉटरी से निर्णय किया गया जिसमें प्रमिला देवी करजांव कि उप मुखिया बनी है, वही उपसरपंच के चुनाव में राजेश कुमार वर्मा निर्विरोध चुने गए हैं।
- भू स्वामियों को अधिग्रहित भूमि की दोगुना कीमत मिलने की उम्मीद
- मंत्रिमंडल का निर्णय, भूमिहीनों को जमीन खरीदने को मिलेगा 1 लाख रुपए
ग्राम पंचायत सिरबीट के लिए संपन्न हुए उप मुखिया के चुनाव में रतन सेन को वार्ड सदस्यों ने अपना उप मुखिया चुना है, जबकि उपसरपंच वार्ड संख्या 6 की नन्हकी देवी बनी है।
ग्राम पंचायत इसिया में उपसरपंच के लिए वार्ड संख्या 15 की धनवंती देवी चुनी गई है। उप मुखिया के रूप में अनंत कुमार को वार्ड सदस्यों ने चुना है।
ग्राम पंचायत अमांव से उप सरपंच पद पर राजेश यादव जीते हैं, जबकि उप मुखिया पद पर कुमारी लक्ष्मीना पटेल जीती है।