Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा में आगामी 10 अक्टूबर को होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी तैयारियां अंतिम चरण में है, प्रशासनिक स्तर पर तेजी से सभी कार्यों के निपटान जा रहे हैं, उसी क्रम में शनिवार ईवीएम सीलिंग का कार्य सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ हुआ, जिसमें सर्वप्रथम मुख्य पार्षद पद के लिए ईवीएम कमीशनिंग का कार्य किया गया, इस कार्य को करने के पहले मुख्य पार्षद पद पर खड़े सभी प्रत्याशियों को बुलाया गया था, जिनकी मौजूदगी में ईवीएम सीलिंग का कार्य पूर्ण किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर बीडीओ सह एआरओ एजाजुद्दीन अहमद के द्वारा बताया गया ईवीएम कमीशनिंग का कार्य सभी प्रत्याशियों की मौजूदगी में किया जा रहा है, उन्हें संतुष्ट करते हुए उनके हस्ताक्षर भी लिए जा रहे हैं, सर्वप्रथम मुख्य पार्षद पद पर ईवीएम सीलिंग का कार्य 3:00 बजे तक पूर्ण कर लिया गया है।
जिसके उपरांत उप मुख्य पार्षद पद के लिए ईवीएम सीलिंग का कार्य जारी है, जिसे शाम तक हर हाल में पूर्ण कर लिया जाएगा, उप मुख्य पार्षद के सभी प्रत्याशियों को बुलाया भी गया है, वहीं वार्ड पार्षद पद के लिए ईवीएम कमीशनिंग का कार्य रविवार सुबह 10:00 बजे से होगा।
आपको बता दें नगर पंचायत हाटा के नगर निकाय चुनाव में कुल 117 प्रत्याशी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जिसके तहत मुख्य पार्षद पद के लिए कुल 14 प्रत्याशी, उप मुख्य पार्षद पद के लिए 17 प्रत्याशी जबकि वार्ड पार्षद पद के लिए कुल 86 प्रत्याशी मैदान में है।