Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मृतक युवकों में टाउन थाना क्षेत्र के भजौर गांव निवासी छेदी पासवान के पुत्र बबलू कुमार, मलयपुर थाना क्षेत्र के नरसौता गांव निवासी सुनील तांती के पुत्र प्रकाश कुमार एवं कामों यादव के पुत्र संजीत कुमार शामिल है जबकि घायलों में नरसौता गांव निवासी सुनील तांती के पुत्र सागर कुमार, कैलाश यादव के पुत्र सकलदीप यादव, डब्ल्यू तांती के पुत्र अजीत कुमार एवं फंटूश कुमार सिंह के पुत्र अमलेश कुमार शामिल हैं। घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार नरसौता गांव में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन करने युवक आंजन नदी गए थे। जंहा से मूर्ति विसर्जन के बाद सभी युवक डीजे लदे ट्रैक्टर पर सवार होकर लौट रहे थे। ट्रैक्टर की रफ्तार काफी तेज थी।
जिस कारण सुगिया टांड़ गांव के पास घुमावदार मोड़ होने की वजह से ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वही इस दुर्घटना में 7 युवक ट्रैक्टर के नीचे दब गए। घटना के करीब आधा घंटा बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से मलयपुर थाना की पुलिस द्वारा सभी को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला गया, किन्तु तब तक तीन युवकों की मौत हो चुकी थी और चार युवक घायल थे। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीन युवकों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर मृत्युंजय कुमार ने पटना रेफर कर दिया, जबकि एक युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। वहीं रेफर हुए तीन युवकों की हालत नाजुक बनी हुई है। इस हादसा के बाद परिवार के साथ- साथ पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। स्वजनो का रो-रोकर बुरा हाल है।