Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा में निकाय चुनाव को लेकर जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है प्रत्याशियों के द्वारा प्रचार प्रसार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी गई है, प्रत्याशियों के द्वारा लोगों का समर्थन जुटाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है, वही प्रचार-प्रसार के कार्य पर प्रशासन भी काफी पैनी नजर बनाए हुए है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी लेन पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी अजाजुद्दीन अहमद के द्वारा बताया गया, नगर पंचायत हाटा में मुख्य पार्षद पद के लिए कुल 14 प्रत्याशी जबकि उप मुख्य पार्षद के लिए 17 प्रत्याशी मैदान में है प्रचार प्रसार के लिए अब तक मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद के सभी प्रत्याशियों के लिए 17 वाहनों का परमिशन, 7 लाउडस्पीकर की परमिशन जबकि 3 जुलूस का परमिशन दिया गया है, प्रचार-प्रसार पर प्रत्याशियों द्वारा किए जा रहे खर्च पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। वैसे सभी प्रत्याशी जो नामांकन के बाद नाम वापस लेने की तिथि के उपरांत शेष बचे हैं।
सभी प्रत्याशियों के बीच खर्च विवरण के लिए एक-एक पुस्तिका दी गई है, प्रत्येक दिन के खर्च का विवरण उस पुस्तिका में अंकित करने के लिए निर्देशित किया गया था, जिसके तहत 12 दिसंबर को पहली जांच खर्च से संबंधित किया गया है, सभी से लेखा जोखा मांगा गया था, उसमें कुछ कमियां थी जिन्हें सुधारने के लिए और सही तरीके से खर्च विवरण भरने के निर्देश लोगों को दिए गए हैं, आज 15 दिसंबर को दोबारा फिर अब तक किए गए खर्च का विवरण मांगा गया है, सभी प्रत्याशियों के द्वारा आज 15 दिसंबर को खर्च का विवरण प्रस्तुत किया जाएगा।
मतदान से संबंधित भी सभी तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं, नगर पंचायत हाटा के 11 वार्डों के लिए कुल 15 बूथ बनाए गए हैं जिसमें 11मूल बूथ है, जबकि 4 सहायक बूथ है, सभी प्रत्याशियों को बार-बार निर्देशित किया गया है, नगर निकाय चुनाव के लिए जिस पद के जिस प्रत्याशी को जितनी राशि प्रचार प्रसार में खर्च करने के निर्देश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मिले हैं, उससे अधिक खर्च किसी का ना हो, जिसे लेकर प्रचार-प्रसार पर लगातार नजर रखा जा रहा है, इसके साथ ही नगर पंचायत हाटा के निर्वाची पदाधिकारी कुमार बृजेश सहित सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा लगातार चल रहे प्रचार प्रसार का जायजा लिया जा रहा है।