Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड स्तरीय तरंग मेघा उत्सव 2022 प्रतियोगिता का आयोजन नगर पंचायत हाटा के श्री श्री 108 उच्च विद्यालय में संपन्न हुआ, जहां बालक बालिकाओं के द्वारा आयु वर्ग के अनुसार खेल में हिस्सा लिया गया है, आयोजित खेल में 60 मीटर, 300 मीटर, 100 मीटर, 800 मीटर की दौड़ सहित लंबी कूद, ऊंची कूद, शॉट पुट, बॉल थ्रो, लेदर ड्यूस बॉल थ्रो, कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल आदि का खेल आयु वर्ग के अनुसार खेला गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए मौके पर मौजूद वरीय शिक्षक मनोज श्रीवास्तव के द्वारा बताया गया, तरंग मेघा उत्सव प्रतियोगिता 2022 का पंचायत स्तर पर आयोजन, 7 दिसंबर की तिथि को संपन्न हुई थी, 17 पंचायतों के लिए कुल 17 संकुल बनाए गए हैं, प्रत्येक संकुल पर पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित हुई थी, जहां से प्रत्येक विद्यालय से प्रथम एवं द्वितीय छात्र-छात्राओं को चयनित करते हुए प्रत्येक संकुल से 136 छात्र-छात्रा चयनित हुए।
इस तरह कुल 17 संकुल से 2312 छात्र-छात्राएं चयनित हुई थी, वह सभी 2312 छात्र-छात्राओं के बीच प्रखंड स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन उम्र एवं वर्ग के आधार पर किया गया, आयोजित प्रतियोगिता में प्रखंड स्तर पर 136 छात्र छात्राओं को चयनित किया गया है, चयनित सभी छात्र छात्राएं जिला स्तर पर आयोजित होने वाले तरंग मेघा उत्सव प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी, जहां बेहतर करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड बीईओ सतेंद्र साह के द्वारा किया गया जबकि, विशेष अतिथि के रूप में श्री श्री 108 उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमेश कुमार रहे, मौके पर उपस्थित शिक्षकों में अनिल सिन्हा, राजवंश दुबे, अजय राम, दिलीप राम, इस्लामुद्दीन अंसारी, सलीम अंसारी सहित प्रखंड लेखापाल विनोद कुमार पांडे मौजूद रहे।