Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय भवन में गुरुवार की सुबह एक बड़ा हादसा होने से बच गया, इस घटना में सफाई कर्मी बुरी तरह से जख्मी हो सकता था, दरअसल चैनपुर प्रखंड कार्यालय का भवन जर्जर स्थिति में रहने के कारण, गुरुवार प्रमुख के चेंबर के छत का कुछ हिस्सा पंखा सहित अचानक नीचे गिर गया, जिस कारण से प्रखंड प्रमुख के टेबल पर लगाए गए कांच सहित अन्य सामान और पंखा आदि क्षतिग्रस्त हो गए हैं, ऐसी ही कुछ स्थिति प्रखंड कार्यालय के नाजीर कार्यालय कक्ष की भी हुई, इसके साथ ही प्रखंड कार्यालय में प्रवेश करने के पिछले द्वार पर भी लेंटर का कुछ हिस्सा नीचे गिर गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह प्रखंड कार्यालय की साफ सफाई के लिए सफाई कर्मी मनोज कुमार पहुंचे जिनके द्वारा सभी कक्षों की सफाई करने के बाद प्रखंड प्रमुख के कार्यालय में गए जहां जमीन पर काफी ज्यादा पानी दिखा, जिसका मुख्य कारण रात में हुई बारिश है, जो छत से टपकते हुए नीचे तक पहुंचा था, सफाई कर्मी के द्वारा फर्श पर गिरे पानी को साफ कर फर्श को सूखने के लिए पंखा चालू किया गया, पंखा जैसे ही गति पकड़ा छत का कुछ हिस्सा पंखा सहित नीचे आ गिरा।
तेज गति में चल रहा पंखा चारों तरफ दीवाल से टकराने लगा, साथ ही धड़ाधड़ छत के कुछ और हिस्से भी गिरने लगे सफाई कर्मी के द्वारा किसी तरह भागकर जान बचाई गई, वही नाजिर कार्यालय कक्ष में रात के पहर ही छत का कुछ हिस्सा जमीन पर गिरा था, इसकी जानकारी लोगों को सुबह हुई, वही प्रखंड कार्यालय में प्रवेश करने के पिछले दरवाजे से भी लेंटर के कुछ हिस्से टूट कर नीचे आ गिरे हैं।
लगातार तीन तीन जगह छत के कुछ हिस्से टूट कर गिरने से प्रखंड कार्यालय में कार्य कर रहे कर्मियों में काफी दहशत है लोगों कार्यालय कक्ष में काम करने में लिए हिचक रहे हैं, इसके साथ ही प्रखंड कार्यालय में अपने कार्य को करवाने आ रहे आम लोगों में भी दहशत है।
चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के काफी पुराने समाजसेवी, क्षेत्र में काफी चर्चित है, लालजी पांडे से जब भवन निर्माण से संबंधित जानकारी ली गई तो उनके द्वारा बताया गया 1970 के पहले चैनपुर बाजार में प्रखंड कार्यालय हुआ करता था, जिसके बाद 1970 में वर्तमान जहां प्रखंड कार्यालय है, वहां निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ 1972 में भवन बनकर तैयार हुआ, जिसका उद्घाटन निवर्तमान प्रखंड विकास पदाधिकारी पांडे सतीश चंद्र के द्वारा किया गया था, 50 वर्ष से ऊपर के समय बीत चुके हैं जिस कारण से भवन की स्थिति काफी जर्जर हो गई है।
वही कार्यालय के कर्मियों की मानें तो 2 वर्ष पूर्व ही प्रखंड कार्यालय के भवन की स्थिति काफी दयनीय स्थिति में पहुंच चुकी थी, छत के कई हिस्से पपड़ी बनकर जमीन पर गिर रहे थे, जिसके मरम्मती का कार्य निवर्तमान बीडीओ राजेश कुमार के आग्रह पर पंचायत समिति के फंड से पांचवी वित्त योजना की राशि का उपयोग करते हुए करवाया गया था, जिसके तहत छत के ऊपर डेढ़ इंच की ढलाई करवाई गई, साथ ही सीलिंग में जगह जगह मरम्मती का कार्य किया गया, मरम्मती के बाद लगभग डेढ़ साल तक स्थिति सामान्य रही, दोबारा फिर से पहले से ज्यादा भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई है।
जानकारी लेने पर चैनपुर बीडीओ अजाजुद्दीन अहमद के द्वारा बताया गया भवन मरम्मत का कार्य हुआ था मगर वह कुछ समय तक ही चला वर्तमान स्थिति पहले से ज्यादा भयावह हो गई है, जगह-जगह से छत के कई हिस्से पपड़ी नुमा बन कर काफी बड़े-बड़े नीचे गिर रहे हैं, गुरुवार की सुबह भी प्रखंड प्रमुख के कार्यालय के छत का कुछ हिस्सा गिरा है, जिसमें एक सफाई कर्मी बाल-बाल बच गया साथ ही नाजिर कक्ष एवं प्रखंड कार्यालय के पिछले दरवाजे के लेंटर का कुछ हिस्सा टूटकर गिरा है दरअसल बारिश होने के कारण पूरा छत भीगा हुआ है कई कमरों में पानी भी टपक रहा है, कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है, इसकी लिखित सूचना जिला पदाधिकारी को दी जा रही है।