Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सात पैक्स में हुए मतदान के बाद 4 दिसंबर की सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ हुए मतों की गणना के दौरान जो रिजल्ट सामने आए उसे देखकर सभी लोग चौक गए, पैक्स चुनाव में बरसों से पैक्स अध्यक्ष के पद पर काबिज प्रत्याशी हार गए हैं, नए प्रत्याशियों को किसानों के द्वारा मौका दिया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पहला बदलाव उदयरामपुर पैक्स की है, अध्यक्ष पद पर काबिज कबीर खान चुनाव हार चुके हैं, नए प्रत्याशी साजिद खान चुनाव जीते हैं, दरअसल उदारामपुर पंचायत में कुल 1296 वोट डाले गए थे जिसमें 672 वोट साजिद खान को प्राप्त हुआ है और वह विजेता घोषित हुए हैं जबकि दूसरे नंबर पर 548 वोट पाकर कबीर खान रहे हैं जबकि 76 वोट अवैध रहा।
वही दुसरा बदलाव करजांव पैक्स में हुआ है, यहां नवयुवक कुंदन उपाध्याय को लोगों ने इस बार पैक्स अध्यक्ष पद पर चुना है जिन्हें 785 मत प्राप्त हुए और वह विजेता घोषित हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर अनिल पाल 125 वोट पाकर रहे तीसरे स्थान पर जमुना उपाध्याय 16 वोट पाकर रहे एवं 23 वोट अवैध घोषित किया गया है।
वहीं तिसारा बदलाव बिऊर मानपुर में हुआ, यहां भी नवयुवक अब्दुल्ला खान उर्फ लड्डन को पैक्स अध्यक्ष पद पर जीत मिली है इन्हें 820 मत प्राप्त हुए हैं और विजेता घोषित हुए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर पूर्व पैक्स अध्यक्ष मुस्लिम खां रहे हैं जिन्हें कुल 722 में प्राप्त हुए हैं वहीं अवैध मतों की संख्या 60 रही।
चौथा बदलाव सिरबीट पैक्स में हुआ पूर्व पैक्स अध्यक्ष अनिल कुमार पटेल हार चुके हैं, महाबली सिंह को 383 वोट प्राप्त हुआ जिन्हें विजेता घोषित किया गया है, जबकि दूसरे नंबर पर अनिल कुमार पटेल 286 वोट पाकर रहे, जबकि 31 वोट अवैध हुआ।
वहीं मंझुई पैक्स अध्यक्ष राजेश सिंह यादव अपनी कुर्सी बरकरार रखने में कामयाब रहे, राजेश सिंह यादव को कुल 700 वोट प्राप्त हुए हैं जबकि दूसरे नंबर पर आत्मा सिंह यादव रहे, जिन्हें 331 वोट प्राप्त हुआ है, जबकि तीसरे नंबर पर रामकेवल यादव 247 वोट पाकर रहे, जबकि 88 वोट अवैध रहा।
वहीं रामगढ़ पैक्स में कांटे की टक्कर रही, मात्र 7 वोट से हार जीत का अंतर रहा, मगर यहां रविंद्र कुमार पांडे अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब हो गए, जिन्हें 526 वोट प्राप्त हुए हैं जिन्हें विजेता घोषित किया गया है, जबकि घनश्याम बिंद को 519 वोट, वीरेंद्र राजभर को 359 वोट जबकि सनोज बिंद को 50 वोट प्राप्त हुए हैं।
वहीं मदुरना पैक्स में भी चुनावी मुकाबला काफी जबरदस्त रहा यहां भी पैक्स अध्यक्ष पद पर रहे मुराद खान अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब हो गए है इन्हें 726 मत प्राप्त हुए हैं, इन्हें विजेता घोषित किया गया, जबकि दूसरे नंबर पर सुभाष सिंह रहे हैं इन्हें 419 मत प्राप्त हुए हैं, तीसरे नंबर पर प्रदीप कुमार सिंह 28 वोट जबकि चौथे स्थान पर असगर अंसारी रहे इन्हें 25 वोट प्राप्त हुए हैं, इस तरह 7 पैक्सों में हुए चुनाव के दौरान चार पैक्स में नया चेहरा जबकि तीन पैक्सों में वर्तमान पैक्स अध्यक्ष जीत हासिल किए हैं।