Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय एवं चैनपुर सीएचसी में साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें संबंधित सभी कर्मी उपस्थित रहे।
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर बीडीओ एजाजुद्दीन अहमद के द्वारा बताया गया सप्ताहिक बैठक में पीएम आवास योजना के तहत प्राप्त लक्ष्य मिशन 7 लाख को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गई है, बैठक में सभी आवास सहायकों को निर्देशित किया गया है, अपने अपने पंचायत क्षेत्र में वैसे सभी आवास योजना के लाभुक जिन्हें प्रथम किस्त का भुगतान कर दिया गया है, वहां लगातार मॉनिटरिंग करें एवं उनसे प्रथम किस्त की राशि तक का आवास निर्माण पूर्ण करवाएं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वहीं अंचल कार्यालय में चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में सप्ताहिक बैठक हुई, जिसमें अंचल क्षेत्र के सभी राजस्व कर्मी मौजूद रहे, जिनसे राजस्व वसूली से संबंधित चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण जानकारियां ली गई हैं, इसके साथ ही अभियान बसेरा, दाखिल खारिज, सहित अन्य ऑनलाइन प्राप्त हुए आवेदनों की समीक्षा करते हुए सभी कर्मियों को प्राप्त आवेदनों को समय सीमा के अंदर निष्पादित करने के लिए निर्देशित किया गया है।
वहीं चैनपुर सीएचसी में केयर इंडिया के ब्लॉक प्रबंधक विवेक कुमार बीएमसी राकेश कुमार एवं स्वास्थ्य प्रबंधक अजय सिंह सहित अन्य कर्मियों की उपस्थिति में एएनएम की बैठक की गई बैठक की जानकारी देते हुए ब्लाक प्रबंधक विवेक कुमार के द्वारा बताया गया नियमित टीकाकरण एवं कोविड टीकाकरण की समीक्षा की गई है, वर्तमान समय में सभी नियमित टीकाकरण केंद्र पर ही कोविड का भी टीकाकरण किया जा रहा है, सभी एएनएम अपने अपने उपकेंद्र पर नियमित टीकाकरण के साथ-साथ कोविड का टीकाकरण करेंगी जिसके लिए निर्देशित किया गया है।