Homeचैनपुरप्रखंड कार्यालय के नए भवन निर्माण को लेकर छात्रों का विरोध खेल...

प्रखंड कार्यालय के नए भवन निर्माण को लेकर छात्रों का विरोध खेल मैदान बचाने की मांग, बीडीओ को सौंपा आवेदन

चैनपुर प्रखंड कार्यालय भवन निर्माण पर विवाद | खेल मैदान बचाने उतरे छात्र

Bihar | कैमूर: कैमूर जिले के चैनपुर प्रथम क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मैदान में नए प्रखंड कार्यालय भवन के निर्माण की सूचना के बाद स्थानीय छात्रों में रोष देखने को मिला। भूमि पूजन के बाद जैसे ही भवन निर्माण की जानकारी छात्रों को मिली, बड़ी संख्या में छात्र मौके पर एकत्र हुए और निर्माण कार्य का विरोध जताया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भवन निर्माण, छात्रों का विरोध

स्थानीय छात्र अभिजीत सिंह एवं रणविजय पांडे (ग्राम जगरिया) सहित करीब 50 छात्रों ने बताया कि यह मैदान बचपन से उनके खेल और अभ्यास का एकमात्र स्थान रहा है। सुबह के समय बड़ी संख्या में महिलाएं भी इसी मैदान में टहलने आती हैं। जगरिया क्षेत्र में यह इकलौता सार्वजनिक खेल मैदान है।
छात्रों का कहना है कि प्रखंड कार्यालय के पास अन्य उपलब्ध भूमि मौजूद है, जहां नए भवन का निर्माण कराया जा सकता है। बावजूद इसके, बीच मैदान में निर्माण की योजना बनाई जा रही है, जिससे छात्र-छात्राओं की खेल गतिविधियां पूरी तरह प्रभावित होंगी।

इस संबंध में छात्रों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) को आवेदन सौंपते हुए आग्रह किया है कि खेल मैदान में किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न कराया जाए। यदि किसी कारणवश मैदान में ही निर्माण आवश्यक हो, तो प्रशासन द्वारा छात्रों के लिए वैकल्पिक खेल मैदान की भूमि उपलब्ध कराई जाए, ताकि उनकी प्रतिभा प्रभावित न हो।
वहीं मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी शुभम प्रकाश ने बताया कि वर्तमान प्रखंड कार्यालय भवन जर्जर स्थिति में है, जिस कारण नए भवन का निर्माण आवश्यक है। इसके लिए प्रखंड कार्यालय परिसर में भूमि पूजन किया गया है और शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ होना है।

बीडीओ ने बताया कि छात्रों द्वारा दिए गए आवेदन को संज्ञान में लिया गया है। साथ ही मनरेगा योजना के तहत जगरिया में खेल मैदान निर्माण के लिए भूमि का चयन किया जा चुका है। छात्रों की मांग को लेकर कार्य पदाधिकारी से मार्गदर्शन प्राप्त किया जाएगा और उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मौके पर स्थानीय ग्रामीण रितेश पांडे सहित बड़ी संख्या में छात्र एवं युवक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments