Homeचैनपुरप्यार में धोखा: प्रेमी और परिजनों पर नाबालिग की हत्या का आरोप,...

प्यार में धोखा: प्रेमी और परिजनों पर नाबालिग की हत्या का आरोप, आम के पेड़ से लटका मिला शव

कैमूर में नाबालिग की संदिग्ध मौत: प्रेमी और परिजनों पर हत्या का आरोप, पेड़ से लटका मिला शव

Bihar, कैमूर: चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गांगोडीह सरैया में गुरुवार को एक नाबालिग लड़की का शव आम के पेड़ से लटका हुआ बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान 17 वर्षीय ज्योति कुमारी, पिता महेंद्र बिंद, ग्राम लोहरा के रूप में हुई है। परिजनों ने प्रेमी और उसके परिवार पर हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाने का गंभीर आरोप लगाया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आम के पेड़ पर शव,

प्रेम संबंध, शादी तय और फिर इनकार

मृतका के भाई विनोद प्रसाद ने बताया कि गांगोडीह सरैया निवासी बढ़ाऊ बिंद और ज्योति कुमारी के बीच डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। घरवालों को भनक लगने के बाद दोनों की शादी तय कर दी गई थी और लग्न–पत्रिका भी बांटी जा चुकी थी।

आरोप है कि लड़के ने बहाने से लड़की से लग्न–पत्रिका मंगवाई और उसे फाड़कर शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद करीब दो महीने तक दोनों के बीच बातचीत बंद रही।

सुबह लड़की को ले गया प्रेमी

विनोद प्रसाद के मुताबिक, गुरुवार सुबह करीब 4:30 बजे बढ़ाऊ बिंद लोहरा पहुंचा और ज्योति को अपने साथ गांव ले गया। इसकी जानकारी मिलते ही लड़की के परिजन स्थानीय सरपंचों के साथ गांगोडीह सरैया पहुंचे, जहां पंचायती की कोशिश की गई। इस दौरान लड़की अपने पिता और भाई के साथ घर जाने को तैयार नहीं हुई। सुलह–समझौता न होने पर परिजन वापस लौट आए।

दोपहर में मिली मौत की खबर

परिवार को दोपहर में सूचना मिली कि ज्योति का शव लड़के के घर से लगभग 200 मीटर दूरी पर स्थित एक आम के बगीचे में पेड़ से लटका हुआ मिला है। परिजन मौके पर पहुंचकर रोने–बिलखने लगे और हत्या का आरोप लगाया।

प्रेमी और उसके परिवार पर हत्या का आरोप

भाई विनोद प्रसाद का आरोप है कि > “साजिश के तहत ज्योति को बुलाकर प्रेमी बढ़ाऊ बिंद और उसके परिजनों ने हत्या कर दी और सबूत छिपाने के लिए शव को पेड़ से लटका दिया।”

पुलिस की कार्रवाई

चैनपुर थाना प्रभारी विजय प्रसाद ने बताया कि शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मामले में अभी तक कोई लिखित आवेदन/एफआईआर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस अपने स्तर से जांच–पड़ताल कर रही है।

परिवार की स्थिति

ज्योति तीन बहनों और दो भाइयों में दूसरे नंबर पर थी। अचानक हुई इस घटना से पूरे परिवार में मातम पसरा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments