Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर है, यूपी के रावटसगंज ग्राम कुवार जिला सोनभद्र से बहला फुसलाकर लाई गई एक छात्र के साथ उसके ही प्रेमी के द्वारा गलत कार्य करने के बाद हत्या करने के प्रयास किए गए हैं, छात्रा किसी तरह भागकर ग्रामीणों तक पहुंची जिसके बाद छात्रा की जान बची है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीण रामअवध पासवान, रामनवमी चौबे आदि के द्वारा बताया गया छात्रा अत्यंत घबराई हुई थी, गले पर किसी धारदार हथियार से कटे के निशान है जिसके खुन से शरीर के कपड़े भीगे हुए थे कपड़े भी कई जगह फटे हुए थे, इस अवस्था में नगर पंचायत हाटा के ग्राम सरैया में स्थित हिमायूमर्दन मैदान में रविवार की शाम 5:30 बजे के करीब भागते हुए पहुंची, वहां मौके पर ग्रामीण भी मौजूद थे पूछताछ के बाद छात्रा के द्वारा आपबीती बताई गई, लड़की काफी घबराई हुई और डरी सहमी थी।
पूछताछ के दौरान छात्रा ने बताया जो ग्राम कुवार थाना रावटसगंज जिला सोनभद्र के निवासी है अनिल कुमार नाम के किसी युवक के साथ वह आई थी युवक के द्वारा मौसी के घर ले जाकर रखा गया था जिसके बाद, उसके साथ गलत कार्य किए गए और हत्या करने की भी प्रयास किए गए भाग कर किसी तरह जान बचाई।
स्थानीय ग्रामीणों से मिली सूचना का आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा छात्रा को अपने साथ चैनपुर थाना ले जाया गया है, मामले में थानाध्यक्ष चैनपुर रणवीर कुमार ने बताया कि छात्रा से पूछताछ की जा रही है छात्रा काफी डरी हुई है कुछ बात नहीं कर पा रही है छात्रा से मिले नंबर के आधार पर उसके परिजनों को सूचना दी गई है, अनिल कुमार नाम के युवक द्वारा 15 दिसंबर को बहला फुसलाकर उसे लाया गया था, इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है, पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।