Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिसमें उमेश प्रजापति पिता जतन प्रजापति ग्राम केवा थाना चैनपुर ने बताया है। वह भभुआ से मोहनिया टेंपो चलाते है 20 फरवरी की देर शाम 7 बजे के करीब दो लोग पटेल चौक पर आए और बोले उन्हें करजी जाना है किसी के यहां बर्थडे है, 400 रु में बात हुई, जैसे ही भुवालपुर पहुंचें दोनों लोगों ने बताया एक और लड़का है जो साथ में करजी चलेगा बिऊर का रहने वाला है। 50 रुपए और बढ़ा कर दे देंगे, बिऊर से उसे भी साथ ले लो टेंपो चालक मान गया।
जब बिऊर पहुंचा तो जिस लड़के को साथ में लेकर आना था, वह लड़का बाइक लेकर खड़ा मिला, टेंपो चालक के कनपटी में कट्टा सटाते हुए टेंपो का चाभी छीन लिया और सुनसान जगह पर ले जाकर मारपीट करते हुए तीनों लोग मिलकर चालक के वीवो कंपनी का मोबाइल 2 हजार रुपए नगद छीन लिए साथ ही मारपीट करते हुए मोबाइल फोन के पेटीएम का पिन पुछ लिए इसके बाद ऑटो की चाभी वही किनारे फेंक कर तीनों लोग भाग निकले, घायल अवस्था में युवक के द्वारा किसी तरह चाभी खोज कर टेंपो से चैनपुर थाना पहुंच और मामले की शिकायत की गई।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया मारपीट और पैसा छिनौती मामले में प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में जांच चल रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।