Monday, April 7, 2025
Homeचैनपुरपैसा लेकर जमीन रजिस्ट्री न करने के मामले मारपीट FIR

पैसा लेकर जमीन रजिस्ट्री न करने के मामले मारपीट FIR

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा में जमीन का पैसा लेकर जमीन न रजिस्ट्री करने के मामले को लेकर उत्पन्न हुए विवाद के दौरान मारपीट फायरिंग आदि की बात सामने आई है मामले में पीड़ित पक्ष ने शिकायत की है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

nayesubah

मामले में जानकारी देते हुए नगर पंचायत हाटा के निवासी अनूप कुमार पिता स्वर्गीय रामाधार साह ने बताया है वीरेंद्र चौरसिया के बगल में फूलमती कुंवर पति स्वर्गीय रामजी गोसाई के घर में 25 से 30 वर्ष पूर्व अनूप कुमार के पिता रामाधार साह के द्वारा किराए पर लिया गया था, फूलमती कुंवर के द्वारा पैसे की आवश्यकता पड़ने पर डेढ़ लाख रुपए लिए और कहे की जिस दुकान में अनूप कुमार किराए पर रह रहे हैं वह जमीन उन्हें रजिस्ट्री कर देंगे, अनूप कुमार के द्वारा पैसा दे दिया गया मगर लंबे समय बिताने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं की गई।

जब रजिस्ट्री के बात अनूप कुमार के द्वारा लगातार कहा जा रहा था, तभी बीच में फूलमती कुंवर के द्वारा कुछ और पैसे की मांग की गई जिसे अनूप कुमार के द्वारा दे दिया गया, बावजूद जमीन रजिस्ट्री नहीं की गई, थक-हारकर अनूप कुमार के द्वारा न्यायालय में वाद दर्ज कराया गया, इसी दौरान फूलमती कुंवर के परिजनों के द्वारा दुकान के छत को तोड़ते हुए दुकान में पानी डाला जाने लगा और दुकान खाली करने को कहा जाने लगा, जिस कारण दुकान में रखे गए लगभग 2 लाख रुपए के मोबाइल फोन एसेसरीज आदि बर्बाद हो गया।



इससे कुछ समय बाद शाम के पहर जब अनूप कुमार हजरा की तरफ टहलने के लिए जा रहे थे, उस दौरान एक गाड़ी में सवार होकर संतोष गोस्वामी एवं उनकी मां फूलमती कुंवर सहित चार लोग अन्य अनूप कुमार को घेर लिए और मारपीट करने लगे, मारपीट के दौरान जब किसी तरह जान बचाकर भागे तो संतोष गोस्वामी के द्वारा कट्टा से दो फायर किया गया, किसी तरह जान बचाकर अनूप कुमार घर पहुंचे इसके बाद मामले को लेकर थाने में शिकायत की गई है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया मारपीट के मामले को लेकर दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जारही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments