Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में पीएम आवास योजना के तहत चयनित लाभुक जिन्हें प्रथम एवं द्वितीय किस्त उन्हें उनके खाते में डाल दिया गया है बावजूद आवास का कार्य संबंधित राशि तक पूर्ण नहीं करवाए हैं वैसे 651 लाभार्थियों के घर चैनपुर प्रखंड कार्यालय के माध्यम से उन्हें सफेद नोटिस जारी किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्राप्त जानकारी के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2021-22 के तहत कुल 2655 लाभुकों को पीएम आवास योजना के तहत चयनित किया गया था और उन्हें प्रथम किस्त की राशि उन्हें उनके खाते में डाल दी गई, जिनके द्वारा आवास कार्य को संबंधित राशि तक पूर्ण करवाई जाती रही, उनके खाते में द्वितीय एवं तृतीय किस्त की राशि भी डाल दी गई, जिसमें से अब तक 2004 लाभुकों के द्वारा अपना आवास कार्य पूर्ण करवा लिया गया है, 651 ऐसे लाभार्थी हैं जिन्होंने आवास योजना की राशि तो ले ली मगर कार्य पूर्ण नहीं करवा सके, वैसे लाभुकों में 223 लाभुक प्रथम किस्त की राशि लिए हुए है, जबकि 428 लाभुक द्वितीय किस्त की राशि लेकर कार्य नहीं करवाए हैं।
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजाजुद्दीन अहमद के द्वारा बताया गया 651 वैसे लाभार्थी जिन्होंने आवास योजना की राशि लेने के बाद भी आवास कार्य नहीं करवाया, उन सभी के यहां प्रथम सफेद नोटिस भेजा गया है, सभी लोगों से नोटिस तमिला करवा लिया गया है, उन्हें 15 दिनों का समय दिया गया है, 15 दिनों की अंदर अगर वह संबंधित राशि तक कार्य पूर्ण करवा लेते हैं तो उन्हें अगले किस्त का भुगतान करते हुए आवास योजना का कार्य पूर्ण करवाया जाएगा, अगर वह संबंधित राशि तक का कार्य नहीं करवाते हैं तो उन्हें लाल नोटिस जारी कर राशि के रिकवरी के लिए सर्टिफिकेट केस करते हुए उनसे राशि वापस ली जाएगी, एवं जरूरतमंद लोगों को उसका लाभ दिया जाएगा।