Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मृतक की पहचान छपरा जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जटुआ वारागढ़ गांव निवासी गोविंद कुमार राय के रूप में की गई, पोस्टमार्टम में उप चालक के शरीर पर कई हिस्सों पर लाठियों के जख्म के निशान मिले हैं, उप चालक के पिता संजीव राय ने कलेर पुलिस की गश्ती टीम पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है, एसपी मो कासिम ने रात्रि गश्ती वाहन में सवार पुलिस कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा है, जांच में दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
चालक के अनुसार आगनुर मोड के समीप कलेर थाने की गश्ती टीम खड़ी थी, जो अचानक ट्रक का पीछा करने लगी, कलेर सोन नहर के पास पुलिस ने ओवरटेक कर गाड़ी को रोका, गाड़ी रोकते ही पुलिस लाठियां बरसाने लगी, वह गाड़ी से कूदकर पास के होटल में छिप गया उप चालक गोविंद कुमार राय ट्रक में ही था पुलिस ने उसे खींचकर नीचे उतारा और पांच हजार रुपये मांगे उप चालक के पास 200 रुपये ही थे, जिसे लेने से इन्कार करते हुए पुलिस ने उसकी पिटाई शुरू कर दी वह भागने लगा तो पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
पिटाई से अधमरा होने पर उसे उठाकर सदर अस्पताल ले गई, जहां जांच के उपरांत चिकित्सकाें ने मृत घोषित कर दिया मौत की सूचना मिलते ही उप चालक के स्वजन छपरा से अरवल पहुंचे, जिसके बाद NH-139 पर कलेर बाजार के समीप सड़क जाम कर दिया, दोपहर 12 बजे से तीन बजे यानी तीन घंटे तक सड़क जाम रहा, जिसके चलते एनएच पर पांच किमी में वाहनों की लंबी कतार लग गई, अरवल एसडीपीओ राजीव रंजन के दोषी पुलिस कर्मियों पर कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन देने के बाद लोगों ने जाम हटा।