Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पुलिस ने घटनास्थल से शराब लदे टेंपो, एक आधार कार्ड और दो खोखा बरामद किया है, इस संबंध में कमतौल थाना अध्यक्ष वरुण कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है, प्रमोद पहले माधोपट्टी पंचायत का चौकीदार था सेवानिवृत्त होने के बाद पेट्रोल पंप पर गार्ड की नौकरी करता था।
बताते चले कि रात में टेंपो पर शराब लेकर एक बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे थे, पेट्रोल पंप के करीब सौ मीटर पीछे टेंपो से पिकअप वैन पर शराब को लोड किया जा रहा था, प्रमोद पासवान ने इसका विरोध किया तो इस पर बाइक सवार युवकों ने उन्हें गोली मार दी, गोली की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणों पहुंचे, तब तक चालक पिकअप लेकर फरार हो गया बाइक सवार और बदमाश फरार हो गए, घटना के बाद स्वजन और ग्रामीण घायल को दरभंगा ले जा रहे थे कि रास्ते में ही मौत हो गई, घटना के बाद कमतौल पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है मौके से बरामद आधार कार्ड शराब धंधेबाज का होने की संभावना जताई जा रही है।