Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि नगर थाना के रानी कोठी में दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर मारपीट व फायरिंग की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल से तीन चारपहिया वाहन व एक जेसेबी को जब्त किया है, वही एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है, इस मामले में सिवान के पूर्व सासंद स्व शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा पर भी कार्बाइन से फायरिंग करने का आरोप लगा है, जिसकी जांच की जा रही है।
सैयद फरहान ने थाना में दिए आवेदन में सैयद इफ्तेखार उर्फ साहेब, सैयद शमशाद, सीवान के प्रतापपुर निवासी ओसामा, राजू मिश्रा, छठू महतो व अन्य अज्ञात लोग को आरोपित किया है बताया कि पिस्टल, कार्बाइन व रायफल लेकर आए व गाली देते हुए चारदिवारी को जेसीबी से तोड़ने लगे व फायरिंग करने लगे, घर में घुसकर जान बचाई, उन लोगों के द्वारा उनके मैनेजर गोपी राय को जख्मी कर दिया।
बताया कि ओसामा ने एक करोड़ रंगदारी नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दी है, इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई तेज कर दी गई है, फरार अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, नगर थाना के पुलिस निरीक्षक विश्व मोहन चौधरी ने घटनास्थल पर पहुंचकर फायर कारतूस व दो स्कार्पिओ व जेसीबी जब्त किया है।