Bihar, Kaimur (Chainpur): नगर पंचायत हाटा में पूर्व विवाद को लेकर एक युवक के साथ मारपीट किए जाने के मामले में चैनपुर थाना पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। पीड़ित आकाश कुमार (पिता: गुड्डू खरवार, निवासी—हाटा) की ओर से दिए गए आवेदन के आधार पर कार्रवाई की गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आवेदन में आकाश कुमार ने आरोप लगाया है कि 23 नवंबर 2025 को करीब 11:30 बजे प्रभु यादव, संजय यादव, प्रियांशु यादव, रोहित यादव सहित अन्य लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर उसे घेरकर जमकर मारपीट की। घटना में युवक के सिर और अंडकोष में गंभीर चोटें आई हैं।
पीड़ित ने बताया कि रामनवमी जुलूस के दौरान भी इन्हीं लोगों ने उसके साथ मारपीट की थी और वह नाले में गिर गया था। उस समय भी आरोपितों ने नाले में उतरकर उसकी पिटाई जारी रखी थी, लेकिन उसने शर्म और डर की वजह से उस घटना की शिकायत न तो घर में की और न ही थाने में दर्ज कराई।
पीड़ित के अनुसार, हालिया घटना के बाद जब उसकी नानी चिंता देवी आरोपितों के घर विवाद का कारण पूछने गईं, तो उनके साथ भी मारपीट की गई, जिसमें वृद्ध महिला का हाथ टूट गया। आरोपितों ने धमकी दी कि—
“केस करोगे तो जान से मार देंगे।”
मारपीट के बाद treatment कराने के उपरांत युवक ने थाने में आवेदन दिया, जिसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।
चैनपुर थाना प्रभारी विजय प्रसाद ने बताया कि— > “मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है और विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी।”



