Bihar, कैमूर: चैनपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा में पूर्व विवाद को लेकर हुई मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद घायलों के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना दुर्गा पूजा के दौरान एक अक्टूबर 2025 की रात करीब 10 बजे की है। आवेदक राजेश कुमार, पिता गुलाब राम, ग्राम तेनौरा निवासी, अपने भाई राजू कुमार और मित्र अमित कुमार के साथ हाटा बाजार में दुर्गा पूजा का मेला देखने आए थे।
इसी दौरान, पूर्व विवाद के कारण निरंजनपुर निवासी परमहंस यादव, अपने साथियों लोरिक यादव, अभिनव यादव, प्रियांशु यादव समेत अन्य लोगों को बुलाकर राजेश कुमार और उसके साथियों से गाली-गलौज और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट करने लगे।
मारपीट में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के बाद घायलों के बयान पर चैनपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।