Homeचैनपुरपूर्व विवाद को लेकर महिला के साथ मारपीट, चार लोगों पर हमला...

पूर्व विवाद को लेकर महिला के साथ मारपीट, चार लोगों पर हमला करने का आरोप

चैनपुर बाजार में पुराने विवाद को लेकर महिला से मारपीट, सोने की चेन छीनी

Bihar | कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर बाजार में पूर्व के विवाद को लेकर एक महिला के साथ निर्मम मारपीट का मामला सामने आया है। घटना सुबह के समय उस वक्त हुई जब पीड़िता अपने घर के दरवाजे पर खड़ी थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पीड़िता मानो बीवी, पति नसीम कुरैशी उर्फ काला कुरैशी, निवासी चैनपुर बाजार ने बताया कि उसी दौरान छोटन खान, सरदार खान, सोनू हुसैन सहित अन्य लोग एकजुट होकर उसके दरवाजे पर पहुंचे और लाठी, डंडा व लोहे की रॉड से उस पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान महिला गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ी।

पीड़िता का आरोप है कि हमलावरों ने उसके गले से सोने की चेन भी छीन ली और धमकी दी कि “जैसे तुम्हारी बेटी का अपहरण किया है, वैसे ही तुम्हें भी जान से मारकर फेंक देंगे।” घटना के बाद पीड़िता ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचकर चैनपुर थाना में लिखित आवेदन दिया।

मामले को लेकर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि पीड़िता के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच व आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments